पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार की उदासीनता पड़ी राहगीरों पर भारी, खुदाई कर छोड़ दिया अधूरा रोड बना दुर्घटनाओं का सबब
जीवनलाल राठौड़, सारंगी
एसडीएम हर्षल पंचोली को सारंगी के ग्रामवासियों ने एक ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि स्टेट हाइवे सारंगी मेन रोड कार्य शुरू किया था, लेकिन रोड की खुदाई की और आसपास की साइड भरकर रोड का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर रोड की दोनों साइडें ऊंची होने तथा बीच में रोड नीचे हो जाने से अब कोई भी वाहन यहां से गुजरता है तो निकल नहीं पाता है। इसलिए अधूरे पड़े मार्ग निर्माण कार्य करने की गुहार एसडीएम से लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि अधूरे पड़े मार्ग के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं घटित हो रही है लेकिन इस जिम्मेदार ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है। ज्ञापन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह राठौर, योगेंद्र सिंह राठौर, राकेश बम्बोरी आदि ग्रामवासियो ने अधूरे कार्य का निर्माण करने की मांग की है।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी