ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान, 24 हजार से ज्यादा समन शुल्क वसूला

0

आलीराजपुर। यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के निर्देशान मे विशेष रुप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय अलीराजपुर पर चैंकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें अलीराजपुर शहर में स्थान व समय बदल-बदल कर लगातार वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गई इस दौरान कुल 44 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर 24,600/- रुपये समन शुल्क वसुला गया। 

मुख्य रुप से तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालको को समझाईश देकर तेज रफ्तार के कारण होने वाली वाहन दुर्घटना के सम्बध मे अवगत कराकर तेज गति के 04 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 4,000/- रुपये, दो पहिया वाहन पर तीन तीन व्यक्ति बैठे होने पर कुल 10 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 5,000/- रुपये, सिट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने से दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट से बचा जा सकने व बिना सिट बेल्ट वाले 06 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर 3000/- रुपये, मोटर सईकिल में मोडिफाई सायलनसर के कुल 02 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 2000/- रुपये, हेलमेट धारण ना कर वाहन चलाने वाले चालको को हेलमेट धारण करने की समझाईश देकर हेलमेट धारण करने से गंभीर चोट की संभावन कम रहने जिससे जान जाने का खतरा भी कम रहने की जानकारी दी। 

बिना हेलमेट के कुल 02 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 600/- रुपये,  यात्री वाहनो में क्षमता से अधिक सवारिया का परिवहन करने वाले चालको को क्षमता से अधिक सवारीयो को परिवहन न करने व दुर्घटना होने की संभावना बनी रहने जिससे अधिक जान जाने का खतरा बने रहने के सम्बध मे अवगत कराकर ओवरलोड यात्री वाहनो के कुल 04 वाहन चालक पर चालानी कार्यवाही कर 1400/- रुपये, बिना लायसेंस के 01 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर 1,000/- रुपये, नाबालिक वाहन चालकों को मौके पर पालकगण तलब कर समझाईश दी गयी व भविष्य मे नाबालिको वाहन चलाने नही देने के सम्बध मे बता कर कुल 01 नाबालिको पर चालानी कार्यवाही कर 1000/- रुपये तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 16 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर 8,000/- रुपये समन शुल्क राशि वसूल की गई । साथ ही शहर में आये दिन ट्रेक्टर चालकों एंव दो पहिया वाहन चालको को आवश्यक समझाईश दी गई और उनकों यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया, यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा प्रतिदिन इन्टरसेप्टर वाहन की सहायता से तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है। जो अब पूरे जिले में तेज रफ्तार की कार्यवाही के लिये पेट्रोलिंग कर प्रत्येक थानों में भ्रमण कर चालानी कार्यवाही हेतु जावेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.