आलीराजपुर। यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के निर्देशान मे विशेष रुप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय अलीराजपुर पर चैंकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें अलीराजपुर शहर में स्थान व समय बदल-बदल कर लगातार वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गई इस दौरान कुल 44 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर 24,600/- रुपये समन शुल्क वसुला गया।
मुख्य रुप से तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालको को समझाईश देकर तेज रफ्तार के कारण होने वाली वाहन दुर्घटना के सम्बध मे अवगत कराकर तेज गति के 04 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 4,000/- रुपये, दो पहिया वाहन पर तीन तीन व्यक्ति बैठे होने पर कुल 10 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 5,000/- रुपये, सिट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने से दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट से बचा जा सकने व बिना सिट बेल्ट वाले 06 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर 3000/- रुपये, मोटर सईकिल में मोडिफाई सायलनसर के कुल 02 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 2000/- रुपये, हेलमेट धारण ना कर वाहन चलाने वाले चालको को हेलमेट धारण करने की समझाईश देकर हेलमेट धारण करने से गंभीर चोट की संभावन कम रहने जिससे जान जाने का खतरा भी कम रहने की जानकारी दी।
