ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, नियम तोड़ने वालों से 40 हजार से अधिक का समन शुल्क वसूला

0

आलीराजपुर। यातायात पुलिस आलीराजपुर ने पिछले तीन दिनों में लगातार वाहन चैकिंग के दौरान कस्बा आलीराजपुर में चालानी कार्यवाही कर नाबालिक वाहन चालकों, यात्री वाहन में ओवरलोडिंग कर चलने वालें, बिना लायसेंस वाहन चालक, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट व मोडिफाईड सायलेंसर वाले चालकों पर कार्यवाही कर कुल 79 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 40,700 रुपये समन शुल्क वसूला गया। 

इसके अलावा लगातार 8-10 दिनों से तुफान वाहनों के चालकों को अपने वाहनों पर से केरियर हटाने संबंधी समझाईस दी जाने के उपरान्त भी केरियर नही हटाने पर 07 वाहनों के केरियर उतारकर जप्त किये गये व जुर्माना लगाया गया । इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले एक ट्रेक्टर चालक को न्यायालय भेजा गया जिसे 17,500 रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया । यातायात प्रभारी अर्जुनसिंह वास्केल के द्वारा बताया गया है कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.