ट्रक में अवैध परिवहन करते पुलिस ने 20 लाख रुपए की शराब के साथ चालक को किया गिरफ्तार

0

गौरव कटकानी@कालीदेवी

पुलिस  द्वारा अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की। मुखबिर की सूचना पर कालीदेवी पुलिस द्वारा कल शाम करीब 6 बजे के आस पास कालीदेवी सीमा पर जलाराम ढाबे के सामने से एक ट्रक पकड़ा जिसमे इट के नीचे अवैध शराब का जखीरा राजस्थान से गुजरात की ओर परिवहन हो रहा था जिसे पकड़ने में कालीदेवी पुलिस को बड़ी सफलता मिली । ट्रक चालक सांवलाराम पिता तेजाराम बिश्नोई उम्र 35 वर्ष निवासी हेमागुड़ा पुलिस थाना जोब जिला जालोर संभाग जोधपुर राजस्थान को कालीदेवी पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक क्रमांक आरजे-19-जीए  7710 कालीदेवी थाने पर लाया गया है । ट्रक में ईंटो के नीचे शराब की पेटिया भारी हुई थी । जिसमे M.D ( बोतल ) की 20 पेटी कुल 180 (बल्क लीटर) जिसके कीमत 1,92,000 रुपये , Party special wishky ( बोतल ) की 232 पेटी कुल 2088 (बल्क लीटर) जिसकी कीमत 13,92,000 रुपये , Crezy romeo whisky के क्वाटर की 125 पेटी कुल 1080 बल्क लिटर जिसकी कीमत 4,20,000 रुपये है । कुल शराब 3868.80 (बल्क लिटर) है जिनकी कुल कीमत बीस लाख चार हज़ार रुपये बताई जा रही है । वही पुलिस ने 4000 इट भी जब्त कर ली है जिसका बाजार मूल्य 20 हजार रुपये एवं ट्रक वाहन भी जब्त किया है जिसकी कीमत सात लाख  कुल अट्ठाइस लाख चौबीस हज़ार  रुपये का माल कालीदेवी पुलिस ने जब्त किया है । थाना प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध कामो पर शिकंजा कसा जा रहा है । कार्यवाही में थाना प्रभारी अशफाक अली खान , उपनिरीक्षक बी.के कनोजिया , उपनिरीक्षक सुनीता चौहान , प्रधान आरक्षक प्रवीण पाल , प्रधान आरक्षक ज्ञानबाहदुर , प्रधान आरक्षक राजेश गुज्जर , आरक्षक गणेश , आरक्षक राहुल , आरक्षक कैलाश एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालीदेवी – झाबुआ की सीमा पर ( कालीदेवी सीमा में ) जलाराम ढाबे के सामने एक ट्रक खड़ा है जिसमे ईंटो के नीचे शराब भारी हुई है । सूचना मिलते ही में स्टाफ के साथ मौके पर पहुचा ओर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कालीदेवी थाने पर लाया।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.