टोल टैक्स पर रसोइया का कार्य करने वाले युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत कल रात में टोल टैक्स पर रसोई का काम करने वाले युवक की लाश फाटा भुरघाटी पर लहूलुहान मिला। वही नानपुर स्वस्थ केंद्र पर आज तक कोई जिम्मेदार डॉक्टर नही आया है जिससे मरीजों को इलाज हेतु अभी भी जिला हास्पिटल में जाने को मजबूर है। जो आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है उक्त मृतक का पीएम जिला हास्पिटल में किया जा रहा है नानपुर पुलिस ने मर्गकायम कर जांच में लिया गया है।
शंकर सिह गौड इंजार्ज ने बताया कि मृतक इडल सिंह पिता गुजरू जाति मेडा जो हमेशा की तरह टोल पर रसोई का काम करता है। रोजाना अपने घर फाटा चला जाता था कल रात में खबर मिली कि उक्त इडल सिह मेडा की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को रेत का डम्पर ने रौंद डाला तथा उसे 30 से 40 फीट तक घसीटता हुआ ले गया जिससे सड़क पूरी लहू लुहान हो गई है।
थाना प्रभारी त्रिलोक सिह बेस ने बताया कि कल रात में ग्राम फाटा में सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से एडलसिंह पिता गुजरू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले की जांच की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.