टोनू की शानदार गेंदबाजी के चलते हैं बाबूस रतलाम बना अटल युथ क्रिकेट चैंपियन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

स्थानीय दशहरा मैदान पर विगत 6 दिनों से चल रहे अटल यूथ क्रिकेट चैंपियनशिप की ट्रॉफी बाबूस टीम रतलाम के खाते में गई । फाइनल मैच बाबुस रतलाम व जीन्स झाबुआ के बीच हुआ जिसका परिणाम अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत टीम बाबुस ने आखरी ओर रोमांचक ओवर में जीत दर्ज‌ की । 8 ओवर के फाइनल मुकाबले में बाबूस रतलाम ने झाबुआ जींस को 91 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए झाबुआ जींस 7 ओवर में 79 रन बना चुके थे, अंतिम ओवर में 12 रनों की जरूरत थी, रतलाम बाबूस के गेंदबाज टोनू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 गेंदों पर 0 रन दिए वह पांचवीं गेंद पर झाबुआ जींस के खिलाड़ी वाहिद द्वारा सिक्स मार कर झाबुआ की उम्मीदें बढ़ा दी, परंतु बाबूस रतलाम के गेंदबाज टोनू द्वारा उसे भी डॉट बॉल बनाकर रतलाम को 6 रनों से जीत दिलाई। मैन ऑफ द सीरीज थांदला के बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर प्रदीप डावर को दिया गया जबकि मैन ऑफ द मैच रतलाम के आशीष पटेल रहे।
आयोजन में मुख्य अतिथि अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर मैं संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राजनीति के अलावा खेल के माध्यमों से प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर रही है, जिस का ही परिणाम है कि थांदला में आयोजित यह क्रिकेट टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न किया गया ।जिसमें प्रदेशभर की प्रतिभाओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सफल आयोजन के लिए टूर्नामेंट के सूत्रधार मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय को प्रोत्साहित किया गया । विजेता, उप विजेता को ट्राफियां वितरण उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, विशेष अतिथि के न.पा.अध्यक्ष बंटी डामोर जिनकी तरफ से 25 हजार का दूसरा इनाम रखा गया था । अवसर पर समाजसेवी व खेल प्रेमी नगीन शाह, रितेश गुप्ता, भाजपा पेटलावद के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, मेघनगर के मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत ,थांदला जनपद के उपाध्यक्ष राजेन्द्र भगत, खवासा मंडल महामंत्री कमल चावड़ा, पार्षद पिटर बबेरिया मौजूद रहे । जिनका थांदला मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय द्वारा स्वागत किया गया।

मंच से भाजपा के जिले के आजीवन सहयोग निधि प्रभारी राजमल पडियार का साफा पहना कर विशेष रूप से स्वागत ओर अभिनंदन किया गया ।जिसका मुख्य कारण था कि जो झाबुआ जिले प्रदेश कार्यलय द्वारा जो अजीवन सहयोग निधि का लक्ष्य मिला था उसको तय समय से प्राप्त किया। समापन स्मोरोह में अतिथियों के सम्मान में सभी मंडल पाधिकारियो सुनील पणदा,सुरेश राठौड़,राकेश सोनी,सुरेश बिलवाल,अजय सेठिया,अक्षय पाटीदार,मांगू डामोर ,सुजीत भाभर,आनंद राठौर,कन्नू मोरिया,जशवंत बामनिया,राजू धानक,प्रशांत उपाध्याय, कांतिलाल परमार,प्रणव परमार,जानू पालरेचा,नीरज कलाल खिलाड़ी आशीष उपाध्याय कप्तान विजय मिस्त्री,उपकप्तान अतुल चौहानं,गौरव लोढा,आशीष गौड़ गौरव चौहानं,राकेश राठौड़,प्रांजल भंसाली,गौरव सिसोदिया,भावेश कारीगर,अर्जुन राठौड़,नितिन डामोर,प्रवीण राठौड़,चिंटू वर्मा, सौरभ वर्मा संदेश पांचाल, हितेश दबगर,कमेंट्रेटर राजेन्द्र भट्ट,विनोद डाबी,स्कोरर गौलु डामोर ,साउंड मयंक पाटीदार परवलिया का रहा जो आकर्षक था। इस पूरे आयोजन में सरकारी व्यायाम शिक्षकों द्वारा सभी मैचों की अम्पयरिंग की गई । जिसमे जगत शर्मा,मोहम्मद भाई कालीदेवी , विजय जोशी, इमरान भाई,विश्वास शर्मा,राकेश भूरिया,पंकज व्यास,कालूसिंग भूरिया व झाबुआ से सभी व्यायाम शिक्षक जिनकी उपस्थिति से पूरे टूर्नामेंट को बड़ा व भव्य बनाया गया जिसके लिए मंडल थांदला ने स्व मीनाक्षी देवि उपाध्याय सेवा समिति की तरफ से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस पूरे आयोजन में दर्शकों ओर खिलाड़ियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था मोइज़ गौलु द्वारा सैयदना साहब की तरफ से नि शुल्क की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.