टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

0

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
खट्टाली में टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ स्कूल मैदान पर रविवार को सम्पन हुवा टूर्नामेंट का शुभारंभ पंचायत प्रतिनधि रमेश मेहता ने किया। इस अवसर पर सरपंच पति भारतसिंग डुडवे व सोनु पटेल खंडाला, विजय मालवी, जयेश मालानी, गोविन्द लढ़ा, अनवर खत्री उपस्थित थे। इस मौके पर रमेश मेहता ने कहा कि हर खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन कर खेलना कर भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार.जीत होना लगा ही रहता है, हार से कभी खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए और हमेशा ही जीत की कोशिश करते रहना चाहिए। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला मैच जोबट व अलीराजपुर के बीच खेला गया जिसमे दोनों टीमो के खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
क्लब के महेश भूरिया, सुरेंद्र मायड़ा तथा सुरेश किराड़ ने बताया की इसमे जोबट, अलीराजपुर, नानपुर, क_ीवाड़ा, भाबरा तथा बोरी सहित कई टीमे इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 21111 रुपए हजार मुकामसिंह डावर तथा उपविजेता टीम को 11111 रुपए सोनू पटेल की और से राशि बतौर इनाम दी जाएगी तथा विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की गई है। यह जानकारी देते हुए महेश भूरिया ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए एक अलग आयोजन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में अध्यक्ष गजेंद्र भिंडे को बनाया गया है। उपाध्यक्ष महेश भूरिया को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में एंट्री फीस 1050 रुपए है तथा प्रत्येक मैच में गेंद कमेटी से खरीदना पड़ेगी। मैन ऑफ दि सीरज बालू भाई तोमर, फाइनल मैन ऑप द मैच एक हजार रुपए प्रहलाद लड्ढा, बेस्ट बेट्समैन 250 रुपए चारभुजा मेडिकल, बेस्ट बॉलर 250 रुपए विजय मालवी, बेस्ट एम्पायर 250 मनोज पोरवाल, बेस्ट फिल्डर 250 रुपए तरुण कुमार द्वारा दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कई जगह की टीमो का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के प्रथम दिन और प्रथम मैच जेवियर क्रिकेट क्लब व जयस क्रिकेट क्लब द्वारा खेला गया। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए खट्टाली के सहयोगी कार्यकर्ता कमलेश हाड़ा, संतोष राठौड़, रोमिल जैन, मुकेश, कृष्णा, वासु, विकास, विजय, चेतन, सुरेश किराड़, संतोष राठी, शनि, हरीश, शाहरुख व रमेश क्लब के अन्य युवा सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.