टीचर ने छात्र के साथ ऐसा कृत्य किया कि बिगड़ गई छात्र की तबियत

0

आलीराजपुर। कक्षा दसवीं के एक छात्र के साथ शिक्षक द्वारा अप्राकृतिक कृत्य करने के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शिक्षक की तलाश की जा रही है। 

मामला बखगतढ़ थाना क्षेत्र का है। 8 फरवरी को छात्र अपने होस्टल से बस में बैठकर अपने गांव जा रहा था। तभी मंडला निवासी एक सरकारी शिक्षक उसके पास आकर बैठ गया। पहले छात्र की जांघ पर हाथ फेरा फिर उसने जोर से गुप्तांग दबा दिया। इसके बाद छात्र दूसरी सीट पर जाकर बैठ गया। डरके मारे उसने किसी को यह बात नहीं बताई। अगले दिन उसे कुछ परेशानी हुई तो उसने पिता को पूरा मामला बताया। पिता ने शिक्षक के खिलाफ बखतगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल छात्र का इलाज इंदौर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में एसपी राजेश व्यास का कहना है केस दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.