टीकाकरण शाखा के कर्मचारियों ने अपनाई यह सावधानी; कोरोना छू भी नही पाया

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
कोरोना वायरस के बढ़ते असर के कारण हर कोई अपने घर में बंद हो गया है। हालांकि, अभी लोगों में इस बात की चिंता है कि आने वाले दिनों में कोई नई समस्या न आ जाये, लेकिन हम सभी को जागरूक होकर सतर्क रहना पड़ेगा, इसी से हम इस महामारी से जंग जीत सकते है।
जैसा कि आप सभी को विदीत है कि गत दिनो स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण शाखा के वाहन चालक जो कि एक कोरोना वारियर्स है कोविड19 से पिड़ीत हो गये, के साथ शाखा के कर्मचारी जो सम्पर्क में आये थे कि कोरोना रिपोर्ट निगेटीव आयी है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्टर राहुल गणावा ने बताया इसके मुल कारण है कि कार्य के दौरान सदा 1 मॉस्क पहने रहना,2 बातचीत के दौरान 1 मीटर की दुरी रहना,3 बार बार हाथो को सेनिटाईज करते रहना तथा 4 आवश्यक होने पर ही एक दुसरे से कार्य के दौरान शारीरिक दुरी बनाकर कार्य संपादित करते रहना,
हमारी आप सभी से गुजारिश है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरो से बाहर निकले और ईन सावधानियो को अपने जीवन में अंगीकार करे,लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करे,प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.