टिकट वितरण मे दोनो जिलाध्यक्षों की ज्यादा नही चली; 50/50 रहा प्रदश॔न

0

त्वरित टिप्पणी 

Tv पत्रकार ” चद्रभानसिंह भदोरिया ” की फैसबुक वाल से साभार ।

नगरीय निकायों के अध्यक्ष प्रत्याशीयों का एलान बीजेपी को कल रविवार को देखते हुए ओर बढती खींचतान के चलते 24 घंटे पहले ही करना पड़ा । खैर अब मैनैं जो समझा है उस पर आता हुं । इन टिकट वितरण मे झाबुआ बीजेपी जिलाध्यक्ष ओर अलीराजपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष की 50/50 चली है । पहले झाबुआ की बात कर लेते है यहाँ दोलत भावसार बीजेपी के जिलाध्यक्ष है ओर वे झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर सावित्री संजय मैडा को हर हाल मे चाहते थे लेकिन उनकी नहीं चली क्योकि राजगढ़ ना का लाबी की लांबिग ज्यादा बेहतर थी इसलिए बसंती धनसिंह बारिया टिकट पा गयी जैसा कि मैनैं पहले भी संकेत दिया था । इसी तरह थादंला मे भी जिलाध्यक्ष की नहीं चली है वे सुनीता भूरिया को चाहते थे लेकिन टिकट मिला बंटी डामोर को जिनसे दोलत भावसार की झड़प भी हो चुकी है भावसार का तक॔ था कि बंटी डामोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष है इसलिए नगर मंडल के पदाधिकारियों को टिकट देना ठीक होगा । हालांकि दोलत की राणापुर ओर पेटलावद मे चल गयी है वजह कि इन दोनों जगह कांग्रेस को फाइट देने वाले नाम ही दोलत भावसार ने भेजे थे । इसी तरह अलीराजपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल की 50/50 चली है राकेश के ग्रह नगर जोबट मे राकेश की नहीं चली है वे हर हाल मे मोजूदा नगर परिषद् अध्यक्ष दीपक चोहान की पत्नी रमीला का टिकट नहीं चाहते थे लेकिन टिकट राकेश की इच्छा के विरुध्ध ही संगठन ने दे दिया हालांकि राकेश अग्रवाल के साथ जिले के ही एक बडे नेता ने चीटिग कर दी दरअसल यह नेताजी ऊपर से राकेश के साथ थे लेकिन अंदरखाने दीपक से आर्थिक सद्भावना बना ली । हालांकि नगर परिषद् आजादनगर मे निर्मला डावर को टिकट देने के पक्ष मे राकेश थे ओर उन्हें मिल गया है अलीराजपुर मे भदु पचाया नागरसिंह की पसंद थे क्योकि भदु पचाया का एहसान नागरसिंह को चुकाना था । अब भदु जीते या हारे नागरसिंह ने वादा पूरा कर दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.