“”हर एक मकान छोङ एक “नैनो” घर आगन मै””
अलीराजपुर लाइव के लिऐ ” विशेष संवाददाता ” फिरोज खान “बबलू” की Exclusive ” report
टाटा मोटस के मालिक ने जब “नैनो” कार लान्च की थी तब खरीददार वोन पर लेने को आतुर थै जब माकेट मे आई तो ग्राहको ने एङवान्स रखे पाच हजार भी जाने देना ऊचित समझा था ।
परन्तु आज अलिराजपुर के बङे शहर व गाव मे “नैनो” देखने को मिले या ना मिले परन्तु जिले के एक छोटे से गाव मे जरूर घर आगन मै देखने को “नैनो”मिल जायेगी
आलिराजपुर जिले का एक छोटा सा गाव है । जहा टाटा नैनो को लेकर होङ सी लगी है । जिसे इस गाव का निवासी “नैनो” से प्यार करने लगा है । “नैनो” को लेकर इतनी दिलचस्बी क्यो है उसका पता लगाने हम उस गाव पहुचे । नैनो के मालिको ने अनेक खुबीया उगलीयो मे गिनाई । बस उन्हे इन्तजार है की कही “नैनो” कम्पनी के मालिक यहा आ ना टपके “नैनो” की क्या खुबिया पसन्द है जानने के लिये । जिलै का प्रसिद मिनी काश्मीर कहे जाने वाला गाव कठीवाङा के चन्द किलो मीटर दुर आजाद नगर (भाबरा) रोङ पर बसा “कदवाल” कस्बा जहा 15 मकान मे करीब 70 लोगो की आबादी होगी । जहा अभी तक सात टाटा कम्पनी की ” नैनो ” कार हर कलर ( रंग ) मै देखने को मिल जायेगी । जब हम ने टाटा कम्पनी की नैनो गाङी की खुबी जानना चाहितो नैनो मालिक खलील मोहम्मद शैख व शयदु शैख ने बताया की शहर मे लोगो मै नैनो को लेकर अवश्य उत्साहित हो या ना हो परन्तु हमारे गाव मे सभी “नैनो” गाङी को लेकर काफी खुश है । हजारो किलो मीटर की दुरी तय कर हम लोग घुम कर आते है । परन्तु “नैनो” ने हमारा सफर सफल बनाया । खास कर 25 से 27 किलो मीटर प्रति लिटर ङीजल से एवरेज देती है । जो एवरेज के हिसाब से काफी ठीक है । साथ ही अभी दो तीन साल पुरानी गाङी 50 से 60 हजार रूपये मे आराम से फुल कन्ङमिसन मे मिलने लगी है । जो आज बाईक मिल रही है । बाईक पर दो सवारी व नैनो हमारा छोटा परिवार आराम से सफर कर लेता है । वही भी 80 की रफ्तार से आराम से अपनी मंजिल तक पहुचा देती है । खास कर नैनो गाङी का सविॅस खचॅ ना के बराबर है । कोई मैन्टैनेस नही है । हरी भरी पहाङी के बीच कदवाल गाव मै ये टाटा “नैनो” गाङी हर कंलर, रंग मे घर के आंगन मे खङी दिखीई दे रही है । बरसात के मोषम बाद के बाद एक दो ओर “नैनो” आने कि सम्भावनाये है ।