झुलते बिजली केबल से इनसानी जिंदगी खतरे में

0

मंयक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ कस्बे में डाली गई बिजली केबल दिन-प्रतिदिन लोगों के लिए खतरा बनती जा रही है कहीं फाल्ट, कहीं वॉल्टेज का उतार चढ़ाव तो कहीं कहीं नीचे तक झूलती केबल निकलने वाले वाहनों में उलझ रही है जिससे किसी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुइ, लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। बिजली चोरी की रोकथाम तथा अवैध बिजली कनेक्शनों से निजात एवं बार-बार बंद चालू होती बिजली की समस्या से निजात दिलाने हेतु खुले पुराने तारों को हटाकर केबल लाइन डाली गई। आम्बुआ कस्बे में विगत वर्ष डाली गई यह केबल मुसीबत का सबब बनती जा रही है। मगर वोल्टेज तथा बार-बार बंद होने की समस्या जेसी की तैसी है वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से कई लोगों के घरों में बिजली उपकरण टीवी, फ्रिज आदि खराब हो चुके हैं हल्की हवा या पानी आया की बिजली पहले की तरह गायब हो जाती है तथा घंटों बंद रहती है। आम्बुआ पंचायत प्रांगण में विगत सप्ताह अचानक केबल खंभों से नीचे लटक गई जिस कारण हाट बाजार में दुकान लगाने वाले परेशान होते रहे दूसरे दिन बिजली कर्मचारियों ने उसे खींचकर ऊंचा करने का प्रयास किया। मगर फिर भी वह बहुत नीचे तक झूलती रह गई। स्थिति यह है कि पंचायत प्रांगण से निकलने वाले ट्रक तथा यात्री बस के ऊपर यह केवल रगड़ खा रही है तथा उलझ रही है जिससे उसके टूट जाने का खतरा बढ़ता जा रहा है। यदि केबल टुटी तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है बार-बार समाचार प्रकाशन के बाद नए बस स्टैंड क्षेत्र से पुराना थाना भवन के पास बनने कृषि विभाग के कमरे के पास स्थित खंबे तक 1 जुलाई से पुन: केबल बदलने का कार्य ठेकेदार के कर्मचारी कर रहे हैं। यह माना जा रहा है कि क्षेत्र में बिजली की परेशानी ठीक होगी मगर नागरिकों का मानना है कि यह घटिया किस्म की केवल आगामी समय में भी परेशानी देगी इस समस्या का हल अच्छी किस्म की मोटी केबल डाल कर ही निकाला जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.