झाबुआ शहर के लिए कोरोना टीका करण महा अभियान 5-6 जून को

0

झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा झाबुआ द्वारा लोगों को कोरोना से बचाने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान मेरा टिका- मेरी सुरक्षा के तहत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य समिति के विशेष सहयोग से सकल व्यापारी संघ झाबुआ के तत्वाधान में कोरोना टीकाकरण महाअभियान दिनांक 5 जून शनिवार एवं 6 जून रविवार को स्थानीय पैलेस गार्डन पर चलाया जा रहा है

जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि जिले में कोरोना से राहत जरूर हुई है लेकिन हमें आने वाली तीसरी लहर एवं उसकी संक्रमण से बचाव के उपाय जरूर करना चाहिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना टीकाकरण महा अभियानझाबुआ के 18 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों, गणमान्य नागरिक बंधुओं ,युवाओं, महिलाओं एवं आमजन के लिए इसकी दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 5 जून से की जा रही है तथा यह अभियान 6 जून रविवार तक चलाया जाएगा

स्वास्थ्य समिति झाबुआ इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है दो दिन तक यह आयोजन प्रातः 9 बजे से साय 4 बजे तक चलाया जाएगा इसका बकायदा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे आमजन को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण का लाभ दिलाया जा सके,,, सकल व्यापारी संघ के अमित जैन हरीश लाला शाह आम्रपाली ने बताया कि स्थानीय पैलेश गार्डन पर टीकाकरण के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही है टीकाकरण प्रभारी डॉ राहुल गणावा अपनी टीम के साथ दोनों दिन मौजूद रहेंगे पैलेस गार्डन पर शहर वासियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए दूरी दूरी पर कुर्सियां लगाई जाएगी तथा वैक्सीनेशन के दो काउंटर बनाए जाएंगे

पंजीयन कार्यक्रम स्थल पर ही किया जाएगा इसके लिए यह सुनिश्चित किया गया है कि शहरवासी अपने साथ अपना मोबाइल एवं आधार आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर टीकाकरण कराने पहुंचे टीकाकरण स्थल पर शहर वासियों के लिए चाय नाश्ता और पेयजल की व्यवस्था भी सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा की जा रही है,,,

अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील

सकल व्यापारी संघ झाबुआ के मनोज सोनी एवं कमलेश पटेल ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान के लिए व्यापक तैयारियां की गई है सोशल मीडिया के माध्यम से एवं झाबुआ शहर के सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, गणमान्य नागरिकों, राजनैतिक लोगों युवाओं, महिलाओं से संपर्क कर इस टीकाकरण अभियान मैं अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना बना ली है

सभी को मोबाइल एवं सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के माध्यम से इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है, जीन लोगों का दूसरा टिका लगना बाकी रह गया है अगर उनके 84 दिन हो गए हैं तो उन्हें भी दूसरा टिका इस अभियान के अंतर्गत लगाया जाएगा, टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सकल व्यापारी संघ के मनोज कटकानी,राजेश शाह हार्दिक अरोड़ा,अजय पवार अब्दुल रहीम,रविराज राठौर विक्रम सिंह चौहान अशोक शर्मा भरत बाबेल,मनोज बाबेल, प्रवीण रुनवाल, दीपक माहेश्वरी, भूमिका माहेश्वरी, कुंता सोनी एवम अन्य सदस्य इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं,,

Leave A Reply

Your email address will not be published.