झाबुआ लाइव की खबर का असर, मृतक के परिजनों को जल्द ही मिलेगी आर्थिक सहायता राशि

0
जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के बड़ी खट्टाली तहसील जोबट में रतन पिता बालू की आज से करीब 15 माह पूर्व खेती में काम करते समय सरकारी पोल से करंट लगने से मौत हो गई थी उसके बाद भी आज तक कोई सरकारी मदद नही हुई है। किसान तेरसिंह ने अपनी पीड़ा झाबुआ लाइव के समक्ष बयां की और झाबुआ लाइव में दिनांक 22 मई को समाचार प्रकाशित किया गया। जिसके बाद झाबुआ लाइव की खबर का हुआ असर गरीब ग्रामीण बड़ी खट्टाली के मृतक रतन पिता बालू की मौत पर आर्थिक सहायता देने के लिए सरपंच व सचिव को जिला प्रसाशन ने पीडि़त के परिवार के सारे दस्तावेज मंगवाये उससे लगता है कि अब मृतक के चार बालिकाएं व दो लड़कों को अब कोई सहायता मिलने की आस है अभी तक तो कोई भी राशि नही मिली है पर कागज मांगने से आशा जगी है है परिजनों ने नानपुर प्रतिनिधि को जानकारी दी है कलेक्टर महोदया से आशा भरी आँखों से मुआवजे की आस लगाए है पीडि़त बहुत गरीब है ऐसे में प्रसाशन को जल्द से मदद करनी चाहिए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.