झाबुआ-राणापुर मार्ग पर रात हुई पिकअप-बोलेरो में भीषण दुर्घटना, इन तीन घरों के बुझे चिराग

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
========
आलीराजपुर से करीब 65 किमी दूर राणापुर-झाबुआ मार्ग पर राणापुर से करीब 4 किमी दूर शुक्रवार 21 दिसंबर की रात्री में लगभग 11 बजे बोलेरो व पिकअप वाहन में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बोलेरो में सवार राठौड़ समाज आलीराजपुर के तीन युवकों की मौत हो गई। जिसमें  बोलेरो का चालक भी शामिल है। दुर्घटना में तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए झाबुआ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में हार्दिक पिता दिलीप कसेरा निवासी बोरखड़ की हालत गंभीर होने पर उसे झाबुआ से बड़ौदा रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो क्रमांक एमपी 69 बी.ओ. 0475 में सवार होकर आलीराजपुर के 6 युवक आलीराजपुर से झाबुआ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रात्री लगभग 11 बजे राणापुर से झाबुआ की ओर जाने वाले मार्ग पर एक मोड़ पर बोलेरो वाहन की सामने से आ रही पीकअप लोडिंग वाहन क्रमांक एम.पी. 11 जी 2248 से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बोलेरो में आगे सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे ने जिला अस्पताल झाबुआ में दम तोड़ दिया।
दुर्घटना इतनी भीषण थी, कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। पूरी बोलेरो तहस नहस हो गई। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि उसमें सवार युवकों की क्या हालत हुई होगी। घटना की जानकारी मिलते ही आलीराजपुर से मृतकों व घायलों के परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हुए। जहां से वे झाबुआ जिला अस्पताल पहुचे। मृतकों में मनोज दिनेशचंद्र राठौड़, चिराग महेशचंद्र राठौड़ व गोविंदा कैलाशचंद्र राठौड़ है। मनोज टंकी मैदान आलीराजपुर निवासी है, जो सावी मोबाईल दुकान पर कर्मचारी था। इसके पिता ड्राईवरी करते है। वही सांई सिटी उमराली मार्ग पर रहने वाला चिराग बस स्टेंड पर चाय का स्टाल लगाता था। गोविंदा बस स्टेंड पर अपने पिता के साथ मूंगफली बेचने का काम करता था। तीनों युवक राठौड़ समाज के है। इस भीषण हादसे से राठौड़ समाज में शोक की लहर है।
समाचार लिखे जाने तक तीनों मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के इंतजार के लिए जिला अस्पताल में रखे हुए हैं। घायल में गौतम गिदरा कनेश को मौके से ही दाहोद रैफर कर दिया गया। वहीं  हार्दिक दिलीप कसेरा को झाबुआ से बड़ौदा रैफर किया और अजय दिनेशचंद्र राठौड़ का झाबुआ जिला अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है। सभी सवार अपने अपने घर से कही घूमने जाने का बोल कर निकले थे और रतलाम की ओर जा रहे थे। राणापुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। सूचना मिलते ही मौके पर राणापुर पुलिस पहंची ओर सभी घायलों व मृतकों को जिला अस्पताल झाबुआ पहुचाने में मदद की। आलीराजपुर से बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन रिश्तेदार आदि झाबुआ पहुचे।
तीनों मृतक व घायल 18 से 23 साल की उम्र के बीच के है। सभी में आपस में मित्रता है। किंतु ये कहां जा रहे थे इस बार को लेकर अनिश्चितता बनी हुई हैं। क्योंकि सभी ने अपने अपने परिजनों को अलग अलग गंतव्य पर जाने की बात कही थी। बहरहाल युवा उम्र के जोश के आगे परिजन उन्हें कुछ बोल नहीं सके और आलीराजपुर से करीब डेड़ घंटे के सफर के बाद ही 6 में से 3 युवक काल के गाल में समा गए और तीन जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। आलीराजपुर में सुबह सुबह जिसने भी यह दुखद खबर सुनी सभी हतप्रभ, मायूस और दुखी हो गए। दो युवक तो अपने माता पिता की इकलौती संतानें थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.