झाबुआ में कलेक्टर ने की प्रशासनिक सर्जरी – इन जगहों के बदले गए तहसीलदार / नायब तहसीलदार .. देखिए सूची 

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

आज झाबुआ कलेक्टर ने प्रशासनिक सर्जरी कर राजस्व अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, जिसमे मेघनगर तहसीलदार को हटा कर नजूल शाखा झाबुआ में पदस्थ किया गया है एवं हरदा से स्थानांतरित होकर आए जिला कार्यालय में पदस्थ प्रमेश जैन को रामा तहसीलदार बनाया गया है, इसके साथ ही राणापुर तहसीलदार सुखदेव डार को थादला तहसीलदार , थादला तहसीलदार अनिल बघेल को पेटलावद तहसीलदार , पेटलावद तहसीलदार हुकमसिंगह निंगवाल को राणापुर तहसीलदार पदस्थ किया गया है , इसकी के साथ थांदला के नायब तहसीलदार पलकेश परमार को मेघनगर का प्रभारी तहसीलदार बनाया है, इसके अलावा नायब तहसीलदारो के कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन किया गया है ..  सुनील डावर झाबुआ तहसीलदार बने रहेंगे।

देखिए सूची ….

Leave A Reply

Your email address will not be published.