झाबुआ तिराहे पर फजीहत, यातायात व्यवस्था में अवरोध बनी रोड पर लगी ठेलागाडिय़ां

0

img-20161225-wa0022img-20161225-wa0019झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया में मेले के दौरान ठेला लगाने की बात को लेकर विवाद हुआ था तब मेला समिति और पुलिस प्रशासन ने ठेले वालों को यह कह कर हटवाया की यहां भीड़ ज्यादा होती है यहां से ठेले हटाओ। इस दौरान ठेले वालो ने स्थान पूछा तो कहा गया जहां लगाना लगाओ ऐसे में पूरे मेले के डी दौरान ठेले वाले झाबुआ तिराहे के सर्कल और राजगढ़ रोड पर बीच सडक़ पर ठेले लगाकर व्यापार करने लगे। मेला का 22 को समापन तो हो गया पर 25 दिसंबर रविवार तक भी तिराहे और राजगढ़ रोड से ठेले बीच सडक़ पर ठेले वाले ठेलागाड़ी लगाकर न सिर्फ व्यवस्थाएं बिगाड़ रहे अपितु यातायात आवागमन में भी व्यवधान डाल रहे है। आखिर ग्राम पंचायत रायपुरिया इन ठेले वालों पर इतना मेहरबान क्यों है, जिससे व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था भी बिगड़ रही है। राजगढ़ रोड पर बीच सडक़ों पर कतारबद्ध खड़े रहने वाले इन ठेलेवालों से दो वाहनों के क्रॉस होने की जगह ही नहीं बचती है जिससे काफी समय तक रोड भी जाम हो जाया करता है। मेले को देखकर कुछ दिनों तक राहगीरों ने समस्या उठाई और सहयोग किया परंतु यह ठेले तो अब मेले के समापन के बाद भी बीच सडक़ों पर खड़े रहकर व्यवस्था और यातायात आवागमन में लगातार अवरोध उत्पन्न करने लगे हैं।
कहने का टू-लेन…
रायपुरिया में कहने के लिए टू लेन सडक़ बनाई गई है यहां हर तरफ सडक़ों पर बेतरतीब ठेले वाले, टेम्पो, जीप और बसों का कब्जा तो सडक़ किनारे दुकानदारों का कब्जा है। रविवार हाट बाजार वाले दिन ये समस्या दोगुनी हो जाती है। टू लेन की इस सडक़ पर एक बड़े वाहन को गुजरने में मश्क्कत करना पड़ती है।
जिम्मेदार बोल-
मैं सचिव को कहकर सडक़ से ठेले हटवाने का कहता हूं।
             -सुखराम मेड़ा, सरपंच रायपुरिया

————————————————
तिराहे और राजगढ़ रोड पर ठेले वालों को यातायात अवरुद्ध नहीं करने दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करेगी।
– एमएल भाबर, टीआई

Leave A Reply

Your email address will not be published.