झाबुआ-आलीराजपुर जिला झेल रहा कोरोना की मार; 19 नए कोरोना के कैस

0

दिनेश वर्मा/फिरोज खान@ झाबुआ-आलीराजपुर Live
कोरोना वायरस के कहर से झाबुआ-आलीराजपुर जिले में नए हॉटस्पॉट बनते जा रहे है। प्रशासन ने लाख कोशिशें कर ली, लेकिन फिर भी जिले में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे है।
आज आई कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट में फिर दोनों जिलों में 19 नए कोरोना मरीज सामने आए है। जिसमे झाबुआ जिले के 7 और आलीराजपुर जिले के 12 मरीज शामिल है।
झाबुआ जिले के डाक्टरो के मुताबिक पिछले दिनों भेजे गए सैम्पलों की रिपोर्ट आज आई है, जिसमे जिले के पेटलावद के पालेडी गांव में 1 ग्रामीण, मेघनगर में 1, 1 रामपुरा (राणापुर) व 3 पुराने हॉस्पिटल राणापुर में व 1 ब्लाक कालोनी मदनकुई में कोरोना मरीज सामने आए हैं। वही आलीराजपुर में 1 हाटगली, 1 चंद्रशेखर आजाद मार्ग, 1 महात्मा गांधी मार्ग और 9 लोग जेल के शामिल है।
इन सभी एरिये को कन्टेन्टमेंट एरिया घोषित किया जा रहा है। मरीजो को आयसुलेशन वार्ड में रखा जाएगा और परिवार के भी सेम्पल लेकर क्वारींटीन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.