झाबुआ-अलीराजपुर लाइव खबर का असर : खबर प्रकाशित होते ही ग्राम में फैली अव्यवस्थाओं से मिली निजात, ग्रामीणों ने माना आभार

May

जितेन्द्र वाणी , नानपुर
खबर का हुआ असर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में विगत कई दिनों से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर होने से गांव में गन्दगी फैली हुई थी। इसके साथ ही नलजल योजना भी बन्द पड़ी थी, साथ ही सड़कों पर जगह जगह गड्ढे होने से आम जनता परेशान होती थी। इसी के दृष्टिगत कल नानपुर के पूर्व सरपंच समरथ सिह मोर्य व सावन सिह मारू व  पंच जितेंद्र वाणी राज के बीच वृहद चर्चा हुई व जिसके बाद सड़क पर बह रहे पानी को बंद करवाया तथा। सुबह गांव में सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य शुरू कर दिया। बन्द पड़ी मोटर रिपेयरिंग होने से नल-जल सेवा हो सकी। ग्राम में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट भी जल्द शुरू हो जाएगी। इस अव्यवस्था से ग्रामीणों को निजाद मिलने पर सभी ने झाबुआ-अलीराजपुर लाइव व उनकी टीम का आभार माना।

सरपंच बोले-
आज नानपुर नगर में साफ सफाई होने से लोगो मे उत्साह है। नलजल योजना बंद पड़ी थी जिसे चालू कर दिया गया है। जहां सड़कों या अन्य स्थानों पर पानी बह रहा है वहां भराव का कार्य शुरू कर दिया गया है, ग्राम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। -सरपंच सावनसिंह मारू