राजनीतिक हलचल — झाबुआ – अलीराजपुर
———————————————————
1)- निर्मला भूरिया को राखी बांधने की इनसाइड स्टोरी
राखी के ठीक एक दिन पहले कल पेटलावद में मुख्यमंत्री ” शिवराजसिंह ” ने पेटलावद के अंत्योदय मेले के मंच से ही पेटलावद विधायक ” निर्मला भूरिया” से राखी बंधवाई । दरअसल यह राजनीतिक राखी है अब अगर निर्मला को भाजपा का रतलाम लोकसभा उपचुनाव मे टिकट मिला तो शिवराजसिंह अपनी बहन को जिताने के लिए भाई बनकर वोट मांगेंगे । तो हो गयी ना चुनावी राखी
2)- लेकिन पैनल मे डामोर ओर नागरसिंह के भी नाम
भले ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रतलाम सहित सभी जगह निर्मला भूरिया को लेकर जनता से रुबरु करवा रहे है लेकिन एक सच यह भी है कि भाजपा के प्रारंभिक पैनल में निर्मला भूरिया के साथ साथ जी एस डामोर ओर नागरसिंह चौहान का नाम भी शामिल है ओर यह भाजपा है जहां अंतिम समय मे कुछ भी हो सकता है
3)- सरकारी खर्च पर सीएम के प्रचार का एक चरण पूरा
मुख्यमंत्री ” शिवराजसिंह ” का बीते एक साल से झाबुआ / अलीराजपुर की जनता इंतजार कर रही थी मगर वह आने का नाम नही ले रहे थे भाजपाई भी न्योता देते देते थक चुके थे लेकिन रतलाम लोकसभा उपचुनाव क्या आया ” व्यापमं ” मे चौतरफ़ा संकट मे घिरे शिवराज को इलाके के गरीबो की याद आ गयी ओर विकास की चिंता भी सताने लगी । खैर शिवराज ने अंत्योदय मेले के नाम पर सरकारी भीड के जरिए ही सही रतलाम लोकसभा इलाके की सभी 8 विधानसभा का दौरा कर जनसंवाद कर लिया लेकिन चुनाव मे इस सरकारी भीड का कितना फायदा होगा यह परिणाम ही बतायेगा । लेकिन बडा सवाल यह कि क्या उपचुनाव के बाद होने वादे अंत्योदय मेले में गरीबो से मिलने मामा शिवराज आयेगे ?
4)- सोंडवा की सभा से गदगद है शिवराजसिंह
रतलाम लोकसभा की सभी आठ विधानसभा क्षैत्र का दौरा मुख्यमंत्री ने कर लिया है लेकिन शिवराजसिंह सबसे ज्यादा खुश अलीराजपुर की सोंडवा की सभा से हुऐ । मुख्यमंत्री के साथ उस दौरे मे झाबुआ / अलीराजपुर live के अतिथि संपादक एस के लाल भी हेलीकॉप्टर मे थे भीड से अभिभूत शिवराजसिंह ने उन्हे कहा कि इस भीड से मै अभिभूत हुं ओर यहां के विधायक नागरसिंह की पकड़ भी यह भीड साबित कर रही है ।
5)- भाजपा v/s भाजयुमो
झाबुआ जिले में भाजपा ओर उसके युवा संगठन के बीच 36 का आंकडा ओल रहा है कल पेटलावद मे भी एक तहसील स्तरीय पदाधिकारी को लेकर मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भी विवाद हुआ । इस दौरान अप्रिय शब्दो का इस्तेमाल भी हुआ ऐसा बताया जा रहा है ।लेकिन बडा सवाल सबसे अनुशासित भाजपा मे यह क्या हो रहा है ?