जो भी समस्या आती है मुझे बताएं, मैं हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर हूं : वन मंत्री नागरसिंह चौहान
अमर सिंह वागुल, उदयगढ़
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को घर-घर पहुंचाने को लेकर सरकार बहुत गंभीर होते नजर आ रही है। पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों के पहुंचकर उन्हें योजनाओं की जानकारी देकर समस्याएं सुनी जा रही है।
इसी कड़ी में उदयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम थांदला एवं जामली में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जिसमे वन एवं पर्यावरण मंत्री नगर सिंह चौहान भी शामिल हुए। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। ग्रामीण जनों को आदिवासी भाषा में संबोधित करते हुए सरकार की समस्त योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनकी सरकार के द्वारा गरीब कल्याण की योजनाएं जो वर्तमान में चलाई जा रही है योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हमारे आदिवासी भाइयों को किसी तरह की कोई भी असुविधा न हो और उन्हें हर योजनाओं का लाभ दिलाए। यदि कुछ समस्या आती है तो मुझे बताएं मैं उन्हें हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर हूं। आपकी कोई भी समस्या सरपंच को बताएं, मंत्री को बताएं यदि सरपंच और मंत्री नहीं सुनते हैं तो प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पर जनसुनवाई के माध्यम से आप अपनी समस्या को अवगत करा सकते हैं। यदि वहां पर भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो मुझे बताएं मैं उस समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर लाभार्थियों को चेक और अन्य सामग्री वितरित की गई और ट्राई साइकिल भी दी गई। कृषि विभाग के द्वारा दवाई छिड़काव के लिए ड्रोन के माध्यम से बताया गया। इस कार्यक्रम में कई विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग बैंकिंग विभाग कृषि विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग शिक्षा विभाग सहित सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कलेक्टर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आभार जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा माना गया। भाजपा जिला अध्यक्ष मक्कू परवाल जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल चौहान ठाकुर सिंह जनपद अध्यक्ष उदयगढ़ विद्या नलवाया सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।