जोबट विधायक सेना महेश पटेल  ने अपना जन्मदिन मूक बधिर आश्रम में मूक बधिर बच्चों के साथ मनाया

0

आलीराजपुर।  जोबट क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल मैं अपना 48 वाँ जन्मदिन ग्राम पंचायत बड़ी के ग्राम कुंड में संचालित मुक बधिर आश्रम में बच्चों के साथ केक काटकर मनाया! इस अवसर पर विधायक पटेल ने आसपास के निवासियों कार्यकर्ताओं के साथ स्नेह भोज भी किया! जन्मदिन के अवसर पर मुख्य स्कूल के सभी बच्चों को एवं स्टाफ को ड्रेस वितरण कर बच्चों को विधायक ने अपने हाथों से ड्रेस पहनायी।

बोरिंग मशीन बुलाकर बच्चों के उपयोग लिए बोरिंग करवाया

बच्चों की एवं स्टाफ ने मांग पर पटेल दंपति ने तुरंत बोरिंग मशीन बुलवाकर बोरिंग करवाया जिसमें भरपूर पानी निकलने से मुख बधिर स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ में खुशी देखी गई! आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेल ने बोरिंग के बाद मोटर डालकर पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की! 

ट्रांसफार्मर लगाने की भी की घोषणा

स्टाफ के द्वारा एवं स्थानीय सरपंच ने मांग की मुख्य बधिर आश्रम में लगातार बिजली की कटौती एवं कम वोल्टेज के कारण बच्चों की पढ़ाई एवं आसपास जंगल होने से जानवरों का भी  डर लगा रहता है इस बात पर क्षेत्रीय विधायक ने अपने जन्मदिन पर ट्रांसफार्मर लगाने की भी घोषणा की। 

जन्मदिन पर आए केक लेकर कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर यह समाचार चला की जोबट की विधायक अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम के बच्चों के साथ मनाने के लिए जा रही है! यह खबर सुनते ही जोबट कट्ठीवाड़ा भाबरा आम्बूआ अलीराजपुर क्षेत्र के कार्यकर्ता भी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं बधाई देने पहुंचे! कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले ग्राम के कर्मठ कार्यकर्ता राकेश एवं रितेश ने ढोल मंडल के साथ पटेल दंपति का स्वागत किया! कार्यक्रम में आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा जोबट विधानसभा मेरा परिवार है और इस परिवार में किसी भी प्रकार से विकास कार्यों में एवं अन्य प्रकार की समस्याओं को नहीं आने देंगे हमारा प्रयास रहेगा कि हम लोग हमारे परिवार में किसी को दुखी ना होने दे! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा मुझे जोबट विधानसभा से आप लोगों का अपार सहयोग मिला जिसके कारण में आज विधायक के रूप में आप लोगों के समक्ष उपस्थित हूं मेरा प्रयास यही रहेगा मैं संपूर्ण विधानसभा में विकास के कार्य को गति दे सकूं!  मुझे आज बच्चों के बीच में जन्म दिन मना के बहुत खुशी मिली इन बच्चों के बीच में आके उनके प्यार स्नेह देख के बहुत अच्छा लगा इन बच्चों को मैं कोई कमी नहीं आने दूँगी इनके साथ हम बहुत नाचे बच्चों के साथ केक काटे,खाना खाया मेरे जन्म दिन का बहुत सुखद पल है ये!!मेरे पति महेश जी पटेल साथ का बहुत बहुत धन्यवाद इन बच्चों के बीच में  आयोजन कर मुझे  इतनी प्यारी  खुशी देने के लिए!! साथ ही मेरे समस्त कार्यकर्ता मेरे परिवार जन मेरे जिल के समस्त शुभचिंतक आप सबके मैसज काल समर्थन के लिए धन्यवाद बहुत बहुत आभार।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने कहा आज विधायक श्रीमती पटेल का 48 व जन्मदिन हम सभी के प्रयास से ग्राम कुंड के मुख बधिर बच्चों के साथ मनाने का अवसर प्राप्त हुआ यह क्षण हमारे लिए सौभाग्य का क्षण है! , इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष शीतल पवार, ब्लॉक अध्यक्ष तरुण मंडलोई, राजेंद्रसिंह राठौर, सोनू वर्मा,महेंद्रसिंह रावत ,जनपद सदस्य सबलसिंह, मुस्तफा बोहरा ,सरपंच रमेश रावत ,राकेश चौहान, रितेश,लइक मोहम्मद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार अजनार, हरीश भाबर,अमन पठान, बृजेश खंडेलवाल, मोहम्मद खान , सविन पटेल,नगर सिंह ,अंगर सिंह,कुंवर सिंह खराडी , नाथू खराडी, सकरिया अजनार,इरफान मंसूरी,सहित हजारों लोग उपस्थित थे एवं स्नेह भोज किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.