जोबट विधायक ने ग्राम घटवानी व पलासदा में विधायक निधि से विद्युत डीपी का किया उद्घाटन

0

आलीराजपुर। जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घटवानी (वस्कल फलिया) एवं पलासदा (कवछा फलिया) में आज जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने विधायक निधि से निर्मित विद्युत डीपी (Electric DP) का शुभ उद्घाटन किया।

इस अवसर पर दोनों ग्रामों के सरपंच,जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने फूलमालाओं, ढोल-ढमाकों और नारों के साथ विधायक श्रीमती पटेल का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक का आत्मीयता और उत्साह के साथ मान-सम्मान किया। गाँव में माहौल पूरी तरह उत्सवमय रहा।

ग्रामीणों ने कहा कि यह कार्य वर्षों से लंबित था, जो आज पूरा हुआ है। इस विकास कार्य से अब गाँव में विद्युत आपूर्ति सुचारू होगी, जिससे कृषि कार्यों और घरेलू बिजली व्यवस्था में सुधार आएगा।

🔹 कार्य की कुल लागत:

• घटवानी (वस्कला फलिया): ₹5,96,000

• पलासदा (कवछा फलिया): ₹6,42,000

विधायक सेना महेश पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा “जोबट विधानसभा के हर गाँव में बिजली, सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाना मेरी पहली प्राथमिकता है। मेरा लक्ष्य है कि जोबट क्षेत्र के किसी भी गाँव में विकास की रोशनी से कोई घर अछूता न रहे।

मेरी कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट संकल्प है — ‘गाँव, गरीब और किसान का सशक्तिकरण।’ बिजली की सुविधा केवल एक सुविधा नहीं बल्कि ग्राम विकास और आत्मनिर्भरता की रीढ़ है। जब गाँवों में बिजली पहुँचेगी, तो खेतों में सिंचाई होगी, बच्चों की पढ़ाई आसान होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

मैं यह विश्वास दिलाती हूँ कि आने वाले समय में जोबट विधानसभा के हर कोने तक विकास की किरण पहुँचेगी। गाँव-गाँव में काम होंगे, सड़कें बनेंगी, हैंडपंप खुदेंगे और युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। यह सिर्फ शुरुआत है, हमारा लक्ष्य है जोबट को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा, महिलाएँ और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विधायक श्रीमती पटेल के विकास कार्यों की सराहना की और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.