जोबट विधानसभा प्रभारी रावत के नेतृत्व में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

0

आलीराजपुर। उदयगढ़ क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन की लगातार बढ़ती घटनाओं के विरोध में जोबट विधानसभा प्रभारी विशाल रावत के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र से होकर अवैध रूप से ओवरलोड रेत से भरे डंपर लगातार गुजर रहे हैं, जिससे डंपरों का संतुलन बिगड़ जाता है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

ओवरलोड डंपरों के कारण सड़कों की स्थिति भी लगातार खराब होती जा रही है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि अवैध रेत से भरे डंपरों पर शीघ्र रोक नहीं लगाई गई, तो आगामी दिनों में बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

इस अवसर पर तहसीलदार उदयगढ़ गजराज सिंह सोलंकी, चौकी प्रभारी पवन वास्कले, ग्राम तलावद के पूर्व सरपंच गोवर्धन भाई, ग्राम कानाकाकड़ के वर्तमान सरपंच प्रवीण रावत, जनपद अध्यक्ष पति कन्हैयालाल नलवाया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में अवैध रेत परिवहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

वहीं तहसीलदार गजराज सिंह सोलंकी ने आश्वासन दिया कि प्रखंड क्षेत्र में नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज से ही अवैध रेत परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.