मुकेश परमार @ अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के जोबट मे आज शाम करीब डेढ दर्जन से अधिक बाइक पर सवार बाइकस॔ ने शहर मे कुछ इलाकों मे जमकर हुडदंग मचाया ..कानून ओर सिस्टम को ठेंगा बताते हुऐ इस गैंग ने दर्जन भर से अधिक वाहनों ओर कम से कम आधा दर्जन दुकानों मे तोडफोड ओर पथराव किया ..बताया जाता है कि पास के गांव के एक युवक का एक युवक से विवाद हो गया ओर उसने अपने दोस्तों को बुला लिया ओर बाइक सवार युवकों ने आतंक मचाया ..इस संबंध मे एसपी अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने अलीराजपुर live को बताया कि घटना मे शामिल 9 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष की तलाश जारी है एसपी ने बताया कि पुलिस मामले मे सख्त कारवाई कर रही है ओर मामले मे रासुका लगाने पर हम मथंन कर रहे है ।

