जोबट में सिकल सेल के खात्मे के लिए प्रशासन ने कमर कसी, कलेक्टर एवं एसडीएम की मेहनत से जिला बढ़ रहा है बदलाव की ओर

जितेंद्र वर्मा, जोबट

अलीराजपुर जिले में वर्षों से इस जिले में सिकल सेल जानलेवा बीमारी के रूप में जिले में पनप रहा था इस क्षेत्र के हजार लोगों इस बीमारी के कारण काल के ग्रास में समा गए पर इस बीमारी को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं गए वर्तमान जिलाधीश महोदय अभय अरविंद बेडेकर ओर जोबट एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल के प्रयास से हॉस्टल में पड़ने वाले बच्चों के लिए प्रशासन की अनूठी पहल,का शुभारंभ किया जिसमे पड़ने वाले बच्चो का आज जोबट बीआरसी भवन में स्वास्थ्य प्रशिक्षण हुआ जिसमें 398 पड़ने वाले बच्चो में से 25 छात्रों में सिकल सेल और 77 छात्र कुपोषित पाये गए जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी आई डी देकर स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का अब निरीक्षण करता अधिकारी गूगल फॉर्म से देंगे रिपोर्ट, गूगल फॉर्म में करीब 25 बिंदुओं का उल्लेख किया गया है जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधा मिलने वाले भोजन से लेकर साफ सफाई तक का उल्लेख किया गया है।

जोबट एसडीएम के मुहिम होगी पूरे जिलेमें लागू

रेकिंग कार्ड सिस्टम को अलीराजपुर जिले के जोबट ब्लॉक में एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने शिक्षा सत्र 2023-24 मैं शुरू किया था रैकिंग कार्ड सिस्टम हॉस्टल में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा अच्छी मॉनिटरिंग के चलते पॉजिटिव रिजल्ट आया था जिसके चलते अब कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर रैंकिंग सिस्टम पूरे जिले में लागू करने का फैसला लिया है और आज जोबट में पढ़ने वाले बच्चों का लगभग स्वास्थ्य परीक्षण किया गया नई शिक्षा सत्र 2024-25 में इस पूरे जिले में लागू किया जाएगा, उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी की स्वाथ्य की जानकारी रहेगी तो बीमारी के समय, पोषण के समय एक सही पोषण प्लान बनाके कुपोषण, सिकल सेल जैसी परेशानियों से निजात दिलाना आसान रहेगा उक्त कार्यक्रम का संचालन फरोज सागर एवम जोबट तहसीलदारजी सुनील राणा कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी टावेल सर जोबट बि आर सी प्रवीण प्रजापत बीईओ प्रताप सिंह जी डावर अरविंद बघेल राजेंद्र चौबे दीपक भाटी और जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अभय अरविंद बेडेकर ने कहा आदिवासी बच्चों में यह बीमारी बहुत अधीक है हमारा उद्देश्य है कि पूरे जिले मैं लगभग एक लाख बच्चे हैं जिनका स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवाया जाएगा ताकि इस बीमारी को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठा सके

वीरेन्द्र सिंह बघेल एसडीएम जोबट ने कहा सिकल सेल जैसी बीमारी से अलीराजपुर जिले में बहुत से ग्रसित है कलेक्टर साहबके मार्गदर्शन में इस पर हमारी पूरी टीम स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग राजस्व विभाग आदी इस बीमारी को खत्म करनेके लिए दृढ़ सकल्पित है।।

Comments are closed.