जोबट में सिकल सेल के खात्मे के लिए प्रशासन ने कमर कसी, कलेक्टर एवं एसडीएम की मेहनत से जिला बढ़ रहा है बदलाव की ओर
जितेंद्र वर्मा, जोबट
अलीराजपुर जिले में वर्षों से इस जिले में सिकल सेल जानलेवा बीमारी के रूप में जिले में पनप रहा था इस क्षेत्र के हजार लोगों इस बीमारी के कारण काल के ग्रास में समा गए पर इस बीमारी को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं गए वर्तमान जिलाधीश महोदय अभय अरविंद बेडेकर ओर जोबट एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल के प्रयास से हॉस्टल में पड़ने वाले बच्चों के लिए प्रशासन की अनूठी पहल,का शुभारंभ किया जिसमे पड़ने वाले बच्चो का आज जोबट बीआरसी भवन में स्वास्थ्य प्रशिक्षण हुआ जिसमें 398 पड़ने वाले बच्चो में से 25 छात्रों में सिकल सेल और 77 छात्र कुपोषित पाये गए जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी आई डी देकर स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का अब निरीक्षण करता अधिकारी गूगल फॉर्म से देंगे रिपोर्ट, गूगल फॉर्म में करीब 25 बिंदुओं का उल्लेख किया गया है जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधा मिलने वाले भोजन से लेकर साफ सफाई तक का उल्लेख किया गया है।

Comments are closed.