जोबट एसडीओपी देर रात पहुंचे थाना बोरी, किया थाने का औचक निरीक्षण

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशानुसार अलीराजपुर – जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव कल देर रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान अचानक औचक निरीक्षण करने थाना बोरी पहुँचे ।निरीक्षण के दौरान कानून व्यवस्था , थाना रिकॉर्ड , बंद हवालाती तथा रात्रि ड्यूटी में उपस्थित पुलिस कर्मियों की समस्याओं की समीक्षा की गई , निरीक्षण के दौरान सजायाबी रजिस्टर , अपराध रजिस्टर अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए गए , CCTV कैमरों की स्थिति देखी गई, माइक्रो बीट प्रणाली का भी अवलोकन किया गया सभी बीट अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण करने , स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करने एवं जानकारी को इंफॉर्मेशन बुक में दर्ज करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए , E-Sakshya ऐप का उपयोग – पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को E-Sakshya ऐप के नियमित उपयोग हेतु जागरूक किया गया , हिस्ट्री शीट  व गुंडा फाइल की समीक्षा – पिछले तीन वर्षों में तैयार हिस्ट्री शीट व गुंडा फाइल की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार नई हिस्ट्री शीट व नवीन गुंडा फाइल तैयार करने के निर्देश दिए गए , थाना परिसर की सफाई एवं रिकॉर्ड प्रबंधन – थाने में स्वच्छता एवं रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी एसडीपीओ ने थाना प्रभारी नेपाल सिंह को दिए ।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी कैलाश मकवाना की यह मंशा है कि रात्रि में कांबिंग गस्त कर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी किसी थाने का आकस्मिक निरीक्षण करें जिससे थानों की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जा सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.