जीवन ज्योति हॉस्पिटल व रोटरी क्लब अपना के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय प्लास्टिक शिविर कैंप हुआ शुरू

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

जीवन ज्योति हॉस्पिटल व रोटरी क्लब अपना मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे दस दिवसीय प्लास्टिक शिविर कैंप में एसडीएम  पराग जैन, बिशप बशील भूरिया, फादर थॉमस, जर्मनी से आई डॉक्टर बारबरा, रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी जिनेंद्र जैन व शपथ अधिकारी श्रीमती श्वेता जोशी रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष महेश प्रजापति सचिव सुमित जैन, बडावली सरपंच तेज सिंह मचार ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।शिविर 2017 18 में इलाज के लिए आई बालिका मन्तशा पठान ने कार्यक्रम में आकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पिछले सत्र में हुए अपने सफलतम ऑपरेशन के बाद उच्च जीवन जीने व सराहनीय कार्य में उनकी मदद करने के लिए सभी का दिल से धन्यवाद दिया व जर्मनी से आई डॉक्टर बारबरा को सप्रेम भेंट देकर दिलजीत लिया , नीतीश जी पठान का ऑपरेशन पिछले साल हुआ था जिसमें उनका चेहरा अत्यधिक मात्रा में कटा फटा था जिनसे प्लास्टिक सर्जरी कर उपयुक्त किया गया था आज उनका जीवन काफी अच्छा यापन हो रहा है उसकी प्रसन्नता उनके चेहरे पर दिखी वह उन्होंने सभी का धन्यवाद माना।
एसडीएम  पराग जैन ने अपने उद्बोधन में जर्मनी से आई डॉक्टर बारबरा का स्वागत कर निरंतर समाज सेवा के कार्य करने पर रोटरी क्लब के सभी कार्यों की सराहना की।बिशप बशील भूरिया ने अपने उद्बोधन में जर्मनी से आए सभी डॉक्टरों का परिचय दिया वह किस प्रकार से इस शिविर को आयोजित किया जा रहा है वह कैथोलिक डायसिस द्वारा की गई सभी सेवाओं के बारे में बताया। भोपाल से आए वरिष्ठ उद्योगपति रोटेरियन जिनेंद्र जैन ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सभी कार्यों की सराहना करते हुए रोटरी क्लब के बताए हुए मार्ग पर चल आगे बढ़ने का संदेश दिया। जर्मनी से आई डॉक्टर डॉ बारबरा ने अपने उद्बोधन में सभी का धन्यवाद करते हुए हिंदी में कुछ शब्दों को बोला जिससे सभी लोग अभिभूत हो गए और सभी का धन्यवाद। इंदौर से आई रोटेरियन श्वेता जोशी ने अपनी शपथ अधिकारी होते हुए प्रेसिडेंट महेश प्रजापति सचिव सुमित जैन व रोटरी क्लब के पंकज राका, विनोद बाफना, मांगीलाल नायक, कयूम खान, मनीष सोनी, नीलेश भानपुरिया, राजेश भंडारी आदि सभी रोटेरियन साथियों को सत्र 2018 -19 के लिए शपथ दिलाकर अपने मार्ग पर चलकर स्तंभ स्थापित करने के लिए शपथ दिलाई. उक्त कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब अपना मेघनगर साईं मित्र मंडल के धर्मेंद्र गुजराती, आलोक पांडे, दीपक जैन बलवंत सिसोदिया, भूपेश भानपुरिया, पवन सोलंकी, कैलाश शर्मा आदि लोगों ने किया। रोटरी क्लब अपना मेघनगर के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने अतिथियों का स्वागत कर आभार माना भोपाल व इंदौर से पधारे अतिथियों का सम्मान रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा मोमेंटो भेंट कर किया. अंततः राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन निलेश भानपुरिया व सुमित जैन ने किया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.