जीवन जीने की कला है योग, आत्मोन्नति से होगी राष्ट्र उन्नति। 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण का हुआ समापन

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
 ===
*स्वस्थ भारत -समृद्ध भारत*

आलीराजपुर योग जीवन जीने की कला हैं। योग से तन मन स्वस्थ होकर कार्य में कुशलता आती हैं। योगमय जीवन से होती हैं आत्म उन्नति, वही स्वस्थ व्यक्ति राष्ट्र उन्नति में सहभागी होता हैं। योगी अपने स्वभाव व दृष्टिकोण में किसी की जाति, धर्म, सम्प्रदाय के आधार पर भेदभाव नहीं करता हैं, इसलिए भारत ही वरन विश्व ने योग के महत्व को माना है। उक्त विचार स्व.श्रीमती कमला-हरकचंद जैन व प्रभावचंद जैन की स्मृति में जिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में फतेह क्लब मैदान पर आयोजित योग शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्य कार्यकारणी सदस्य विक्रम डूडी (धार) ने व्यक्त किये I योगाचार्य अंबालाल आर्य ने कहा कि भारतीय  संस्कृति व संस्कार, अध्यात्म के माध्यम से योग स्वस्थ व सुखी जीवन जीने की कुंजी हैं। साथ ही हमें स्वच्छता व पयार्वरण संरक्षण के संदेश से स्वस्थ भारत समृद्ध भारत का मार्ग प्रशस्त करना है।
आमंत्रित अतिथि योग समिति धार के जिलाध्यक्ष राभभरोसे वर्मा, महिला प्रभारी आरती यादव, महेश आर्य, पंकज जैन ने योग के संबंध में उद्गगार व्यक्त करते हुए कहा कि पतंजलि योगपीठ योग के संदेश को भारत ही नहीं वरन विश्व में पहुंचाने हेतु कृतसंकल्पित हैंI  योग समिति की ओर से भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष अरुण गेहलोत, सचिव हेमंतसिंह सिसोदिया, संगठन मंत्री उमेश वर्मा, समिति के जिलाध्यक्ष डाॅ.के.एल.गुप्ता, संरक्षक निरंजन मेहता, महिला प्रभारी शोभा भावसार, संगीता चौहान, हेलीपेड कक्षा प्रभारी गिरधर ठाकरे ने शिविर के योगाचार्य अंबालाल आर्य जी को अभिनंदन पत्र , शाल श्रीफल व प्रायोजक निलेश जैन, सचिन जैन को अभिनंदन पत्र तथा अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया I शिविर में आयुर्वेदिक ज्यूस के सहयोग हेतु विष्णु राठौड़ टेलर व हेमंत चौहान मिस्त्री का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन यज्ञ अनुष्ठान से किया गया। जिसमें अजय शर्मा, राजेन्द्र जोशी, ओम सेठ, धर्मेंद्रसिंह राठौर, योगेंद्र वाणी, वीरेंद्र वाणी, मनीष जैन, अनीश जैन, अशोक सिलाका, सुधीर गुप्ता, चंद्रप्रकाश कोरसिया ने सहभागिता की। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर के योग साधकों व सर्व समाजजनों का सराहनीय योगदान रहा I कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री उमेश वर्मा कछवाहा द्वारा किया गया व आभार प्रायोजक कमला स्टोर्स परिवार के निलेश जैन ने माना।
समापन के पूर्व योग शिविर में कूक्षी से आमंत्रित योगाचार्य डॉ. घनश्याम मीणा , डॉ. बालकृष्ण मालवीया,  श्रीमती अमृता भावसार, मांगीलाल कांग, पूजा त्रिवेदी और खुजेमा भाई बोहरा (झाबुआ) ने अपने उद्बोधन में योग, प्राणायाम, आसनों व एक्यूप्रेशर की क्रिया बताते हुए उनसे होने वाले लाभों पर चिकित्सकीय दृष्टि से प्रकाश डाला। साथ ही नियमित योग व आहार की शैली से शरीर को सुदृढ़ करने के लिए बल दिया। शिविर में देशभक्ति गीतों के साथ योगाभ्यास करवाया गया ।  शिविर में ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, पाचन, जोडो के दर्द व अन्य रोगों से बचाव व उपचार के आसान तरीके बताये गये। आंवला, लौकी, करेला, एलोवरा आदि आयुर्वेदिक ज्यूस व दूध का  सेवन करवाया गया। योग प्रशिक्षकों द्वारा स्थानीय राजेन्द्र हॉल, जैन समाज, वाणी मोहल्ला में वाणी समाज के सौजन्य से, स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल, तथा ग्राम चिचलगुड़ा व वडी के हाईस्कूल में बच्चों को योग प्रशिक्षण दिया। अतिथियों द्वारा सभी नागरिकों से अपील कर कहा कि आज योग को संपूर्ण विश्व अपना रहा है, इसलिए हमें योगाभ्यास के साथ राष्ट्रहित के चिंतन को जागरूकता के साथ जन-जन तक पहूंचाने हेतु भावी कदम बढ़ाने हेतु सार्थक पहल करना चाहिए।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.