जीतू पटवारी ने आलीराजपुर में नियुक्त किए नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, सौंपी कमान

0

आलीराजपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार संगठन को मजबूती देने के लिए आलीराजपुर जिले में नए ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। संगठन की सक्रियता को देखते हुए जमीनी स्तर के ऊर्जावान नेताओं को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन्हें बनाया ब्लॉक अध्यक्षो

कमलेश पचाया: अलीराजपुर ब्लॉक

सुरसिंह सोलंकी: सोंडवा ब्लॉक

अरविन्द डाबर: जोबट ब्लॉक

नगरसिंह वसुनिया: उदयगढ़ ब्लॉक

पारसिंह बारिया: कट्ठीवाड़ा ब्लॉक

हरिशचन्द्र भाबर: चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाभरा) ब्लॉक

जमीनी स्तर पर संगठन को मिलेगी मजबूती

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन नियुक्तियों में क्षेत्रीय समीकरणों और कार्यकर्ताओं के बीच पैठ रखने वाले चेहरों को प्राथमिकता दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का लक्ष्य प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस की उपस्थिति को और अधिक प्रभावी बनाना है। आलीराजपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन नियुक्तियों का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि नए अध्यक्षों के नेतृत्व में पार्टी जनहित के मुद्दों को और प्रखरता से उठाएगी।

हरीश चंद्र भाबर
अरविंद डावर

नवनियुक्त अध्यक्षों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.