आलीराजपुर। नगर पालिका आलीराजपुर में कांग्रेस की बड़ी जीत के चलते आज महेश पटेल ने अपने निवास पर स्वागत समारोह रखा। स्वागत समारोह में महेश पटेल व मुकेश पटेल ने जीत दर्ज कर आए सभी 10 पार्षद का मुंह मीठा कराया व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही महेश पटेल ने मतदाताओं का आभार मानते हुए ये जीत जनता की जीत बताया।

इनका भी किया स्वागत
