जिसके घर है साफ-सफाई, उसके घर लक्ष्मी आई के नारों के साथ स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

0

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट-
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन अनुसार सोंडवा के विद्यालिन छात्र-छात्राओं ने ‘आस पास की खोज’ कार्यक्रम के प्रोजेक्ट कार्य के लिए स्वच्छता जागरूकता के लिये रैली निकाली। रैली के माध्यम से विकासखंड सोंडवा को खुले मे शौच मुक्त व्यवहार परिवर्तन के लिये आव्हान किया गया। बच्चे रैली मे स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने वाले नारे लगाते हुए कतारबद्ध अनुशासन में चल रहे थे। वे बाहर जाना बंद करो, शौचालय का प्रबंध करो व जिसके घर है साफ-सफाई उसके घर लक्ष्मी आई के नारे लगा रहे थे। बच्चों ने स्थानीय बैंक ऑफ बडौदा मे बैंक कि कार्यप्रणाली को समझा। शाखा प्रबंधक ने बच्चों को डिजिटल बैंकिंग, एटीएम एवं शिक्षा ऋण के बारे मे विस्तार से समझाया। तत्पश्चात पुलिस थाना सोंडवा मे कार्यक्रम आयोजित हुआ वहां पर बच्चों की जिज्ञासा को थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने तर्क संगत उत्तर देकर शांत किया।
बच्चों ने उनसे पूछे थे ये सवाल-
पुलिस हथकड़ी क्यों लगाती है?
व्यक्ति चोरी क्यों करते है ?
पुलिस अपराधी को पकडऩे के बाद थाने मे कब तक रखती है?
जब्त शराब का क्या किया जाता है?

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.