जिले में हॉस्टलों की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से ली बैठक

0

आलीराजपुर। कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर की अध्यक्षता में जिले के सभी हॉस्टल वार्डन, बीईओ तथा ब्लॉक मंडल संयोजकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के हॉस्टलों की व्यवस्थाओं को सुधारना और अधिक सुचारू व प्रभावी बनाना है।

कलेक्टर माथुर ने सभी हॉस्टल वार्डनों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक हॉस्टल अधीक्षक का रात्रि में अनिवार्य रूप से हॉस्टल में उपस्थित रहना सुनिश्चित हो, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बच्चों को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए ,किचन की साफ-सफाई, खाद्य सामग्री का ढंका हुआ रखना तथा रसोइया द्वारा स्वच्छता का पालन सुनिश्चित करना आवश्यक है। बच्चों से निरंतर संवाद भी किया जाए ताकि उन्हें हॉस्टल में पढ़ाई या अन्य से संबंधित कोई परेशानी न हो। हॉस्टल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो ताकि रात में बच्चों को पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो। साथ ही हॉस्टल परिसर के आसपास किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी मिलते ही तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं।

कलेक्टर ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/वार्डन को निलंबित किया जाएगा। साथ ही सभी हॉस्टलों के निरीक्षण हेतु टीम का गठन किया गया है तथा सभी बीईओ और एसी ट्राइबल को नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.