जिले में खाद का भारी संकट,  किसानों की भीड़ से मचा हड़कंप, जयस जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को बताई समस्या

0

आलीराजपुर । जिले के प्रमुख कस्बें जैसे जोबट, सोंडवा, बोरी, उमराली, नानपुर, चांदपुर, आम्बुआ एवं वालपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह – जगह पर सोसायटियाँ खुलने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। जिससें क्षेत्र के किसान पिछले तीन दिनों से भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

ग्रामीणों किसानों को खाद नहीं मिलने के कारण   सोसायटियों के बाहर भारी भीड़ देखी जा रही है। किसान सुबह से लाइन में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। उक्त गंभीर समस्याओं की जानकारी जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश को परेशान किसानों ने मिलकर अवगत करवाई गईं. अरविन्द कनेश ने तुरंत मौके पर पहुंचकर किसानों से समस्याएं एवं सोसायटी पर लगी भारी भीड़ तथा उनकी स्थिति को देखा और उन्होंने कलेक्टर महोदय को फोन कर  समस्या बताई। कलेक्टर डॉ अभय अरविन्द बेडेकर ने किसानों के हित में समस्याओं दुरस्त करने का आश्वासन दिया है और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि किसानों को समय पर खाद मुहैया कराई जाए और व्यवस्था को सुधारते हुए सुचारू रूप से खाद वितरण सुनिश्चित किया करने के निर्देश दिए गये हैं। जयस संगठन की पहल से  किसानों को राहत मिलने की थोड़ी उम्मीद जगीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.