जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग का चेकिंग अभियान में बनाए 58 प्रकरण; 8 लाख का जुर्माना वसूला

0

 दीपेश प्रजापत @झाबुआ

कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिले में त्योहार के पहले से ही प्रारंभ अभियान होकर लगातर जारी है जिसमे सभी ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब नगरीय क्षेत्रों में नापतौल विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा निरीक्षण कर नमूना संग्रहन की कार्यवाही की जा रही है।

आज झाबुआ में रंगपुरा रोड झाबुआ में कल्याणपुरा चौराहा पर स्थित बालाजी रेस्टारेंट पर पहुँची टीम द्वारा दुकान में निरीक्षण किया और मिठाई का नमूना जांच के लिए लिया गया है। इनके बाद टीम मेघनगर पहुंची जहां थांदला रोड पर स्थित नवकार स्वीट्स, महादेव राजस्थानी स्वीट्स एवं नमकीन, जैन स्वीट्स बस स्टैंड के दुकान और निर्माण स्थल का निरीक्षण कर जांच के लिए घी एवं मिठाई के नमूने जांच के लिए लेकर भोपाल परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे जा रहे है।

सम्पूर्ण अभियान में विभाग द्वारा कुल 58 प्रकरण दर्ज किए जाकर ए डी एम द्वारा 8लाख जुर्माना अधिरोपित किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया है कि लगातार निरीक्षण कार्यवाही जारी है, रिपोर्ट के अवमानक प्राप्त होने पर प्रकरण दर्ज किए जा रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.