मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
कोरोना वायरस को लेकर अब अलीराजपुर जिले में हड़कंप मचा है। इसी कड़ी में आम्बुआ कस्बे में थाना प्रभारी ने स्वयं घूम-घूम कर स्थिति का अवलोकन किया पता चला है कि पीड़ित मरीज आम्बुआ थाने पर पदस्थ एक अधिकारी का भाई है यह अधिकारी कस्बे में भी रहता है। आज जैसे ही यह खबर लगी कि उदयगढ़ निवासी एक जन शिक्षक जो कि विगत दिनों से बीमार था कि कोरोला रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।आम्बुआ में भी हड़कंप मच गया यहां इसलिए घबराहट फैली कि थाने पर पदस्थ तथा पुलिस चौकी बड़ी में कार्यरत एक ए.एस.आई जो कि आजाद नगर निवासी है का यह मरीज भाई है चूंकि ए.एस.आई आम्बुआ कस्बे में आते जाते रहते हैं इस कारण इस संभावना के चलते कि कहीं यह अपने भाई के संपर्क में तो नहीं आए थे ।इसलिए आम्बुआ कस्बे मैं उनका जहा जहा आना-जाना रहा है वहां की सदन जांच किए जाने की संभावना भी आज थाना प्रभारी विकास कापीस ने स्वयं कस्बे के ऐसे क्षेत्र का निरीक्षण कर जानकारी एकत्र की आगामी कार्यवाही क्या होती है इस पर सबकी नजर है।
)