आलीराजपुर। आदिवासी एकता परिषद द्वारा प्रतिवर्ष 13-14-15 जनवरी को अखिल भारतीय स्तर पर “आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन” का आयोजन किया जाता है । इस साल का “30 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन” 13-14-15 जनवरी, 2023 को हमीरपुरा तहसील कवांट, जिला छोटा उदयपुर, गुजरात में होने जा रहा है । इस महासम्मेलन में पहुंचने हेतु देश के अलग-अलग राज्य से “आदिवासियत बचाओं यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य आदिवासियत बचाने का संदेश देना है । आदिवासियत बचेगी तो प्रकृति एवं पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा और यह पूरी दुनिया सुरक्षित रहने वाली है।मध्यप्रदेश राज्य के छह अलग-अलग ऐतिहासिक स्थानों से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ।
1) भंवरगढ़, तहसील निवाली ,जिला बड़वानी से दिनांक 2 जनवरी, 2023
2) पुनासा, जिला खंडवा से दिनांक 3 जनवरी 2023
3) करनावद, जिला देवास से दिनांक 8 जनवरी, 2023
4) सातरुंडा, जिला रतलाम से दिनांक 9 जनवरी, 2023
5) सैलाना, जिला रतलाम से 9 जनवरी, 2023 ।
इसी क्रम में 6वीं यात्रा दिनांक 5 जनवरी, 2023 को महादेव सिरवेल, तहसील भगवानपुरा, जिला खरगोन, मध्य प्रदेश से प्रातः 9:00 बजे से इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है । यात्रा पूर्व निर्धारित रूट अनुसार गुरुवार शाम को रूट फाटा – नानपुर, कुलवट-वालपुर खट्टाली- राक्सा एवं उदयगढ़- जोबट- आम्बुआ में स्वागत के बाद अलीराजपुर पहुँची,जहां पर स्थानीय टंट्या भील चैराहे पर सभा कर नगर के मुख्य मार्ग से रैली निकली गई है। जिन जिन गांव से यह यात्रा गुजर रही है, उस गांव एवं आसपास के गांवों के कार्यकर्ताओं ने उसका भव्य स्वागत किया गया है।
