जिले में आदिवासियत बचाओ यात्रा-2023 का भव्य स्वागत, रैली ऐतिहासिक रूप से बनाई सफल 

0

आलीराजपुर। आदिवासी एकता परिषद द्वारा प्रतिवर्ष 13-14-15 जनवरी को अखिल भारतीय स्तर पर “आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन” का आयोजन किया जाता है । इस साल का “30 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन” 13-14-15 जनवरी, 2023 को हमीरपुरा तहसील कवांट, जिला छोटा उदयपुर, गुजरात में होने जा रहा है । इस महासम्मेलन में पहुंचने हेतु देश के अलग-अलग राज्य से “आदिवासियत बचाओं यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य आदिवासियत बचाने का संदेश देना है । आदिवासियत बचेगी तो प्रकृति एवं पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा और यह पूरी दुनिया सुरक्षित रहने वाली है।मध्यप्रदेश राज्य के छह अलग-अलग ऐतिहासिक स्थानों से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ।

1) भंवरगढ़, तहसील निवाली ,जिला बड़वानी से दिनांक 2 जनवरी, 2023

2) पुनासा, जिला खंडवा से दिनांक 3 जनवरी 2023

 3) करनावद, जिला देवास से दिनांक 8 जनवरी, 2023

4) सातरुंडा, जिला रतलाम से दिनांक 9 जनवरी, 2023 

5) सैलाना, जिला रतलाम से 9 जनवरी, 2023  ।

इसी क्रम में 6वीं यात्रा दिनांक 5 जनवरी, 2023 को महादेव सिरवेल, तहसील भगवानपुरा, जिला खरगोन, मध्य प्रदेश से प्रातः 9:00 बजे से इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है । यात्रा पूर्व निर्धारित रूट अनुसार गुरुवार शाम को रूट फाटा – नानपुर, कुलवट-वालपुर खट्टाली- राक्सा एवं उदयगढ़- जोबट- आम्बुआ में स्वागत के बाद अलीराजपुर पहुँची,जहां पर स्थानीय टंट्या भील चैराहे पर सभा कर नगर के मुख्य मार्ग से रैली निकली गई है।    जिन जिन गांव से यह यात्रा गुजर रही है, उस गांव एवं आसपास के गांवों के कार्यकर्ताओं ने उसका भव्य स्वागत किया गया है।

 आदिवासी समाज जन भारी संख्या में एकत्रित होकर यात्रा का स्वागत अभिनंदन पुष्प वर्षा करते हुए आदिवासी पारंपरिक वाद्य यंत्र – ढोल मादल, थाली, कुंडी, ढुलिया, फेफारिया, बांसुरी, पिया ,घांगुल आदि बजाकर किया गया है, यात्रा में चलने वाले साथी समाज जागरण के लिए सबकुछ छोड़कर निकल हुये हैं,अपना संदेश देते हुए और यात्रा को अपने-अपने वाहनों मोटर साइकिल एवं फोर व्हीलर से अगले गांव तक पहुचाकर यात्रा में चल रहे साथियों का हौसला बड़ा रहे हैं । इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का कार्य इलाके के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिम्मेदारी निभाई जा रही है, इसलिए अपने अपने इलाके के गांव पटेल, गांव डाहला, वारती, पुजारा तथा कोटवाल तथा पंच, सरपंच सहित समस्त जनप्रतिनिधियों से बात करके गांव में निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। डौंडी पिटवाई जाकर महासम्मेलन में सम्मिलित होने ओर यात्रा का संदेश लोगों तक पहुंचाने में सहयोग किया जा रहा है। 

यह यात्रा आम लोगों के जन सहयोग से ही निकाली जा रही है । इसलिए इसे सफल बनाने के लिए अपनी क्षमता अनुसार जितनी आपकी क्षमता है आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है । असम सहित मध्यप्रदेश की सभी यात्रायें अलीराजपुर में रात्रि विश्राम के बाद 30वें आदिवासी साँस्कृतिक एकता महासम्मेलन में सम्मिलित होंगे। यात्रा के रूट में पढ़ने वाले समस्त कार्यकर्ताओं का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी आभार व्यक्त हैं कि अपने अपनी जिम्मेदारी को इमानदारी से निभा कर  एवं यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.