जिले में अवैध गैस उपयोग पर सख्ती, कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश

0

आलीराजपुर। कलेक्टर नीतू माथुर ने जिले में अवैध गैस भंडारण एवं घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग की मिल रही लगातार शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर माथुर ने कहा घरेलू गैस का अवैध रूप से उपयोग करते पाए जाने पर न केवल संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध, बल्कि संबंधित गैस एजेंसियों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया कि व्यवसायिक गैस सिलेंडर का ही उपयोग करें। निरीक्षण के दौरान किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान में घरेलू गैस का उपयोग पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में किसी भी निजी वाहन में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। इस तरह के मामलों में वाहन मालिक एवं चालक दोनों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर माथुर ने आईओसीएल, बीपीसीएल एवं एचपीसीएल के सेल्स अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र की गैस एजेंसियों को नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए बाध्य करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर माथुर ने आमजन से भी अपील की है कि वे गैस सिलेंडर का उपयोग नियमों के अनुसार करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.