जिला स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का विधायक मुकेश पटेल ने किया शुभारंभ

0

फिरोज खान, अलीराजपुर


जिले की विभिन्न शासकीय माध्यमिक विद्यालय से विकास खण्ड स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में चयनित होकर आये विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में सहभागिता की। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र के दिशा निर्देश अनुसार जिला स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को डाईट भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मुकेश पटेल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कहानी प्रतियोगिता में विकास खण्ड स्तर से चयनित 14 विद्यार्थी सम्मलित हुए जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया कु खुशनुमा नासीर खान (शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खट्टाली) द्वितीय स्थान पर शिवानी कन्या शिक्षा परीसर अलीराजपुर , और तृतीय स्थान पर रोहित रहे। शिक्षकों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विकास खण्ड सोंडवा की शिक्षक सुसन मिथीनेएल, द्वितीय स्थान पर सोंडवा के ही कंबु भयडीया, और तीसरे स्थान पर अलीराजपुर विकास खण्ड के शांतिलाल चौकिया रहे।
विधायक पटेल के द्वारा समस्त विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए 2 हजार रुपए नकद राशि प्रदान की। विधायक पटेल ने कहा कि आदिवासी अंचल में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से काम करें इस कहानी प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने भाग लिया है और वह अब आगे संभागीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।इस अवसर पर पत्रकार आशुतोष पंचोली ने भी प्रेरक उद्बोधन दिया। अंत में कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किये । कन्या माध्यमिक विद्यालय खट्टाली की छात्रा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होगी । यह तीसरा मौका है जब राज्य स्तर की कहानी कथन प्रतियोगिता में शिक्षक प्रमोद शर्मा के मार्ग दर्शन में माध्यमिक विद्यालय खट्टाली की छात्रा सम्मिलित होगी। २017 में इसी विद्यालय की छात्रा खुशी वर्मा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव हैदराबाद में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सहायक जिला परियोजना समन्वयक  मधुबाला शर्मा , व्याख्याता के सी सिसोदिया उच्च श्रेणी शिक्षक  कीर्ति जोशी रहे। इस अवसर पर डाईट प्राचार्य आर एस बामनिया, जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक विकास वाम्बोरकर, दिनेश श्रीवास्तव  शिवलाल वाणी, ब्रजेंद्र सिंह परिहार के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी और विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दी।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.