जिला सहकारी बैंक में पहुंचा एटीएम बैंक, बैंककर्मी कोरोना वायरस से बचाव की दे रहे ग्रामीणों को नसीहतें

May

राज सरतलिया, पारा

पारा। कोरोना महामारी के चलते कलेक्टर प्रबल सिपाहा के आदेशानुसार तथा सीसीबी बैंक के प्रशासक अम्बरीश वैद्य एवं सीसीबी बैंक के महा प्रबंधक डीआर सरोठिया के निर्देशानुसार बैंक की एटीएम वैन गुरुवार को पारा पहुंची। बैंक परिसर में ही स्थानीय शाखा प्रबंधक आशीष माहेश्वरी की उपस्थिति में लेन-देन करने वाले सभी ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइजर से साफ करवाए जाते हैं तथा शारीरिक दूरी का ख्याल रखते एटीएम का उपयोग बताया गया। आशीष माहेश्वरी ने बताया कि एटीएम वैन आने की सूचना ग्रामीणों को पहले ही दी जा चुकी थी जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। एटीएम वेन पर लेन-देन करते समय वेन प्रभारी नवीन सिंघल, आशीष शर्मा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक रणवीरसिंह राठौर, शाखा सुपर वाइजर इकरम सिंह टैगोर, पिथनपुर समिति के प्रबंधक संजय सादेरा, खरडू समिति के प्रबंधक मांगीलाल चौपड़ा, मनीष बारिया, कालूसिंह सोलंकी तथा दिनेश भाबोर उपस्थित थे।