जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ में महिला एवं युवा बचत पखवाड़ा प्रारंभ

0

अपेक्स बैंक भोपाल के निर्देशानुसार जिला सहकारी कैन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ द्वारा बैंक की 20 शाखाओं मे दिनांक 20 जनवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक महिला एवं युवा बचत पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है । बचत पखवाडा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य अल्पकालीन त्रिस्तरीय साख संरचना में शाखाओं एवं समितियो के माध्यम से महिला, युवा एवं अन्य ग्राहकों को जोडना हैं । बचत पखवाडे के दौरान नवीन सेविंग खातें, एफडीआर एवं आर.डी. के खाते खोलने एवं राशि अमानत के रूप मे जमा करने व सहकारिता की ऋण योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रोत्साहित किया जाना है।

बैंक महाप्रबंधक आर.एस.वसुनिया द्वारा महिला एवं युवा बचत पखवाडा अन्तर्गत बैंक मे कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारीयों को अमानतों के भौेतिक एवं वित्तीय लक्ष्य आवंटित किये गये है । इसी प्रकार समितियों को महिलाओं एवं युवाओ के बचत काउंटर में बचत खाता खोलने, फसल ऋण उपलब्ध कराने एवं समिति स्तर पर महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बनाकर समूह के नवीन खाते खोले जाने के लक्ष्य दिये गये ।

 वसूनिया ने बताया कि वर्तमान सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग जी द्धारा निर्देशित किया है कि महिलाओं तथा युवा वर्ग को सहकारिता से जोडने पर फोकस करें । इसी तारतम्य मे बैंक के शाखा प्रबंधको को कार्य क्षेत्र के महाविद्यालय, हायर सेकेंडरी स्कूल आदि मे भी केंप आयोजित कर युवाओं को सहकारिता बैंक की योजनाओं की जानकारी दी जावे।

 साथ ही शाखाओं मे ग्राहक मिलन समारोह आयोजित कर सर्वाधिक अमानत वाले अमानतदारों को विशेष रूप से आमंत्रित किये जाने एवं ग्राहको को लाॅकर्स सुविधा/आभूषण तारण ऋण सुविधा, ATM सुविधा,IMPS सुविधा,NEFT, RTGS सुविधा, होम लोन,पर्सनल लोन के बारे में अवगत कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.