जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित ऋण निपटारा शिविर में बोले विधायक डावर प्रदेश सरकार की हर एक योजना किसान के जीवन का अभिन्न हिस्सा
बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
प्रदेश सरकार की हर योजना का लाभ किसानो के लिये है। बस किसान सरकार के साथ ईमानदारी से काम करने मे मदद करे। सरकार हर सम्भव मदद करेगी। किसान सोसायटी से लोन ले मगर समय पर उसे भरे। आपको किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ेगा सरकार की हर योजना किसानों के जीवन का हिस्सा है। यह बात आम्बुआ-बोरझाड़ आदिम जाते सहकारी संस्था में मंगलवार को स्थानीय पंचायत प्रांगण मे मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना शिविर में उपस्थित किसानों के मध्य जोबट के विधायक माधौसिह डावर ने कही। कार्यक्रम को अलीराजपुर के युवा विधायक नागरसिह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आपके भविष्य को सुनहरा बनाने के लिये काम कर रही है। बस आप पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करे। विधायक नागरसिंह चौहान ने कहा कि आप लोग बंैक से लोन लेते हो उसे सही समय पर जमा करे, जो किसान ईमानदारी से लेनदेन करता है उसे तीन लाख रुपये तक का लोन भी सरकार देगी। साथ ही हर पंचायत स्तर पर मजदूर सुरक्षा बीमा योजना के फार्म भर रही है और उसका पंजीयन किया जा रहा है, जिसका पंजीयन हो जाता है और उसकी किसी दुर्घटना मे मौत होने पर चार लाख रुपये तक का बीमा उसके परिवार को देने का प्रावधान है। अगर घायल होते है तो एक लाख रुपये तक देगा मध्य प्रदेश की सरकार। विधायक चौहान ने कहा कि पिछले साल जिस किसान की उड़द की फसल खराब हो गई थी। उनको जिले मे 34 लाख का मुआवजा सरकार ने बाट दिया है। और इस बार भी 40लाख रुपये बांटने का काम करेंगे। किसानों को कोई तकलीफ नही आने देंगे। विधायक ने पूर्व सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि पूर्व की सरकार के समय ऐसा किसान हित मे काम नहीं थी। सोरवा सोसाइटी को जिले कि सबसे अच्छी सोसाइटी बताते हुआ कहा कि सोरवा मे दो हजार खातेदार है जिसमे से केवल 134 किसान के पैसे भरना शेष है। वह जिले टॉप सोसाइटी है । हम उसे सम्मान करने जा रहे है। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक पीएन यादव ने किसानों से आग्रह किया कि किसान जो कर्ज नहीं भर पा रहे है वह मूलधन की ही भर दे। अगर वह भी नही भर पा रहे है तो उसकी आधी रकम ही जमा करवा दे ताकि ब्याज माफ हो सके। नोडल अधिकारी सुरेशचन्द्र वाघे ने समस्त किसान भाइयों से आग्रृह किया है कि कर्ज ली गई राशी का ब्याज माफ करने कि अंतिम तिथि 15 दिन है । इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमित सदस्य किशोर शाह, जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, लेमप्स अध्यक्ष भेरूसिह रावत, बोरझाड़ प्रबंधक दिलीप वाणी, आम्बुआ प्रबंधक ढुडला भयड़ीया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक नागरसिह चौहान ने पांच साल से नियमित लेनदेन करने वाले किसानों का माल्यार्पण एवं नारियल देकर सम्मान किया
इनका हुआ सम्मान-
बोरझाड़ सोसाईटी से कृषक लोकेन्द्रसिह राठौर, निर्भयसिंह, पुनिया, थावरिया, सावनए पीराबाई, आम्बुआ सोसायटी से महेश खंडेलवाल, भेरूसिंह रावत, कालिया पचाया, यशोदाबाई राठौड़, सवलसिह आदि का सम्मान किया गया। साथ ही महा प्रबंधक यादव ने संस्था द्वारा जारी एटीएम किसानो को वितरण किए। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शिरसागर ने किया एवं आभार व्यक्त सुरेशचन्द्र वाघे ने माना।