पियुष चन्देल, अलीराजपुर
अलीराजपुर जिला मुख्यालय से 8 कीमी दुर स्थित जैन तीर्थ ग्राम लक्ष्मणी मे अलीराजपुर जिला प्रेस क्लब की बैठक का आयोजन कर कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक के पहले वर्तमान समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा हुई तत्पश्चात पदाधिकारियों को लेकर विचार-विमर्श हुआ इसके बाद प्रस्ताव रख अध्यक्ष और सचिव पद सहित अन्य पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। अलीराजपुर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश तंवर को जिलाध्यक्ष तथा नानपुर के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार गोपाल मैलाना (अलीराजपुर) व रामेश्वर गुप्ता (नानपुर) को संरक्षक एवं सुरेन्द्र वर्मा को महासचिव बनाया गया। कार्यकारिणी मे नरेन्द्र जैन (जोबट) व जितेंद्र वाणी (नानपुर) को उपाध्यक्ष व यतेंद्र सिंह सोलंकी (अलीराजपुर) को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नवीन पदाधिकारियों ने कहा की जिले का यह एकमात्र ऐसा संगठन होगा, जिसमें सभी के प्रतिनिधित्व का समानता के साथ विशेष ध्यान रखा जायेगा तथा शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा जिसमें जिले सहित ग्रामीण पत्रकारों को वरिष्ठता क्रम में स्थान दिया जाएगा और जोबट, नानपुर, भाबरा, उदयगढ़, बोरी, कट्ठीवाड़ा, सोंडवा आदि सभी क्षेत्रों से एक-एक प्रतिनिधि जिला कार्यकारिणी में शामिल किए जाऐंगे। उक्त बैठक में देवेन्द्र मीणा, शफाकत भाई दाऊदी, राकेश सिंह चौहान, आशिष सिंह वाघेला, सोहैल कुरेशी, सुनिल खेडे, सुनिल जोशी, मनिष वाणी, मनिष अरोड़ा, सोनु साल्वी, दीपक दिक्षित, दीपक राठौड़ आदि पत्रकार मौजूद रहे।
)