जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई

0

आलीराजपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में श्रीमती खरत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  विभाग, म.प्र.प.क्षे.वि.विकली की समीक्षा ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा की गई।

इस दौरान उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले में निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा की गई । जो हितग्राही आवास कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे है उनकी पेशी लगाई जाकर समय सीमा में आवास पूर्ण करने हेतु कहा गया। साथ ही आवास सर्वे में एकरूपता हो इस बात का विशेष ध्‍यान दें। लाडली बहना योजना अंतर्गत लाडली बहनों का बीमा हेतु कहा गया ताकि निर्धारित उम्र कें बाद एक राशि मिल सकें। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत बड़ी ग्राम पंचायतों में कचरा परिवहन हेतु डिजल वाहन क्रय किये जाए , ताकि परिवहन में सुगमता हो।  पीएचई की समीक्षा के दौरान बाबा मालदेव जनपद पंचायत उदयगढ़ में शिव मंदिर के पास पानी की उपलब्धता हेतु ट्यूबवेल खनन कराया जाए ताकि दर्शनार्थियों को पेयजल प्राप्त हो सकें।

जिले में खराब हैंडपंप की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही की जावें। विकासखंड सोंडवा अंतर्गत दूरस्थ स्थानों पर जहां लाइट की काफी समस्या है उन स्थानों पर सर्वे कराकर उक्त ग्रामों को धरती आबा योजना में जोडकर सोलर लाइट लगवाई जाए।  इस दौरान जिला पंचायत के सभी सदस्यों द्वारा 1 नेशन 1 इलेक्शन के प्रस्ताव के लिए सहमति प्रदान कर अनुमोदित किया गया ।  इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह, उपाध्यक्ष सुरेखा ठकराला ,  जनप्रतिनिधि जयपाल खरत सहित अन्‍य सदस्‍य उपस्थित थे । उक्त जानकारी जिला पंचायत द्वारा दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.