जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने आजीविका कैफ का दौरा किया

0

आलीराजपुर। जिले में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही पहल का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत ने कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित आजीविका दीदी कैफे का दौरा किया।

कैफे पर पहुँचने के बाद उन्होंने वहाँ कार्यरत सयदी दीदी से मुलाकात की और उनके कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। जयपाल सिंह खरत ने कहा कि आजीविका मिशन के माध्यम से जुड़कर महिलाएँ आत्मनिर्भर बन रही हैं, अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं और समाज में नई पहचान बना रही हैं। इस अवसर पर उन्होंने दीदी कैफे की व्यवस्थाओं को भी देखा और कहा कि यह प्रयास न केवल महिलाओं को रोज़गार दे रहा है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ समाज में आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान कर रहा है। उनके साथ कादु डुडवे, भयड़िया साहब और रमेश  साहब भी उपस्थित रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.