अलीराजपुर। जेल में 20 कैदी विभिन्न कक्षाओं स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में 2015-16 की वार्षिक परीक्षा जेल से दे रहे हैं। जेल अधीक्षक आरसी आर्य ने बताया की जेल के शिक्षक अजय डेहरिया विगत एक वर्ष पूर्व अलीराजपुर जेल में पदस्थ हुए थे तब से निरन्तर बंदियों को शिक्षा के माध्यम से उनका भविष्य उज्जवल बनाने तथा अपराध वृत्ति छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिय प्रयत्नशील हैं इसी का परिणाम हैं कि इस वर्ष जेल से कक्षा 8वीं के 4 पुरूषबंदी तथा कक्षा 5वीं में 2 महिलाबंदी व 14 पुरूष बंदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल होंगे। आर्य ने बताया कि अलीराजपुर जेल में प्रविष्ट होने वाले लगभग 98 प्रतिशत अशिक्षत होते हैं जिन्हें जेल में साक्षरता अभियान से जोड़कर साक्षर एवं शिक्षित करने के प्रयास किये जाते हैं उसी के परिणाम स्वरूप उक्त बंदी विभिन्न कक्षाओं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा कार्यक्रम 26 मार्च से 2 अप्रैल तक निर्धारित हैं जिसमें जेल में केन्द्राध्यक्ष वेस्ता भयड़ीया व महेन्द्र कुमार राठौर एवं जेल शिक्षक अजय डेहरिया के सहयोग से परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही हैं।
Trending
- दीपावली सहित अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक हुई
- स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के नारों के साथ विद्यार्थियों ने निकाली रैली
- कलेक्टर माथुर ने निराश्रित बच्चों के साथ दीपावली पर मुलाकात एवं संवाद कर उनके साथ समय व्यतीत किया
- पारा-बोरी मार्ग पर वाहनों पर पत्थरबाजी, दहशत में वाहन चालक
- ग्राम माथना में अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीण सहमे एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे
- छोटा खुटाजा गांव के पति-पत्नी एक साथ बने असिस्टेंट प्रोफेसर
- उच्च न्यायालय ने आरक्षक राकेश गुजरिया के निलंबन पर लगाई रोक, आरोप- राजनीतिक दबाव में दर्ज हुई थी FIR
- कालीदेवी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
- पारा -झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- मंदिरों में हुई चोरी का पेटलावद पुलिस ने किया खुलासा