जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने 40 मे से 15 खिलाड़ीयो का किया चयन

0

 पियुष चन्देल, अलीराजपुर

संभाग क्रिकेट एसोसिएशन इन्दौर के द्वारा आयोजित अंडर 18 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेन्ट में अलीराजपुर जिले का पहला मैच बुरहानपुर जिले से धार मे 21 नवंबर को खेला जावेगा। इस हेतु अलीराजपुर जिले की टीम का चयन किया गया है जो निम्नानुसार है – कादिर मुगल (कप्तान), फैजान मकरानी, बन्टी डुड्वे, राहुल चौगड़, तासिम मनीहार, नीरज सोलंकी, आरियन तोमर, अंकित बामनिया, प्रितम कसेरा, समय जैन, सौरभ सोलंकी, तोहीद मकरानी, फरहान एहमद, हंसराज किराड़, प्रेमकुमार माली, शादाब मुगल तथा ऋषीराज जाधव का चयन किया गया है। 5 खिलाड़ीयो द्वारा जन्म संबंधित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किये गये, इसलिए उनके चयन पर विचार नहीं किया गया। उक्त खिलाड़ी ओपन मे खेल सकेंगे। चयनित टीम 20 नवम्बर को दोपहर 2 बजे फतेह क्लब मैदान से धार के लिए रवाना होगी। मेनेजर मोईनुद्दीन एवं कोच सुरेश शर्मा टीम के साथ जावेंगे। उक्त चयन सुरेश माहेश्वरी (सचिव), गोविन्द जोशी (व्यवस्थापक) एवं राबर्ड डेनियल (हेडकोच) द्वारा किया गया।  उक्त जानकारी गोविन्द जोशी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.