जिला का पहला आरओ वाटर एटीएम बना खरडूबड़ी, 5 रुपए में मिलेगा 20 लीटर पानी

0

 बुरहान बगंडवाला, खरडूबड़ी

जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर जिले का पहला गाँव खरडू बड़ी बनने जा रहा है आरओ वाटर एटीएम जहा हर घंटे एक हजार लीटर साफ पानी मिलेगा। यहाँ पंचायत के वाटर सप्लाय वाले कुए पर आरओ प्लांट लगाने का काम चल रहा है जो कि लगभग 15 दिनों में पूर्ण हो जाएगा।इस प्लांट से हर घंटे एक हजार लीटर साफ पानी मिलेगा।खरडुबडी के ग्रामीणो को अब आर ओ प्लान की सोगात मिलने से खुश नजर आ रहा है यहाँ के गाँव के लोगों को अब शुध्द पानी पीने के लिए मिलेगा यहाँ से कम दर में फिल्टर पानी खरीद सकेंगे। जैसे कि 1 रुपये में 1 लीटर तो 5 रुपये में 20 लीटर पानी मिलेगा।इसकी राशि प्लांट संचालन के लिये ली जाएगी। 15 साल तक संचालन एनजीओ के माध्यम से किया जाएगा 15 साल बाद यह प्लांट पंचायत को सौंप दी जाएगी। ये प्लांट सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी) इनिशिएटिव के तहत हैदराबाद की एक बीज कंपनी ने आदिवासी जिले में भी ये सुविधा देने के लिए झाबुआ को चुना इसके पास में ग्रामीण क्षेत्र के गांव खरडू बड़ी को चुना।प्लांट लगाने वाले अनिल कोली ने बताया यह आरओ वाटर एटीएम की लागत लगभग 8 से 10 लाख रुपये होगी। जिसको लगने के बाद यह के ग्रामीणों को साफ और आरओ का शुद्ध पानी मिल पायेगा।

खरडू बड़ी की आबादी करीब 5 हजार है जो कि फरवरी माह से पानी के लिए परेशान होते है।यह सापन नदी से नलजल योजना चल रहा है जिसके कारण सापन नदी में पानी होता है तो गाँव के लोगों को पानी सप्लाई होता है जिसके कारण यहाँ पानी की समस्या को लेकर पी एच वी विभाग द्वारा यहाँ पर दो से तीन नया बोरिंग खंडन कर दिया गया परतु पानी की समस्या का हल नहीं निकल कर करोड़ों रुपये खर्च कर दिया पंरतु पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है जिसके कारण इस बार बेवजह ग्रामीण लोग गर्मियों में पानी के लिए परेशान होते है और रात भर पानी के लिए सुबह से नंबर लगाना पड़ता था जिसको देखते हुए अब शासन द्वारा फिलहार यह नई जल वितरण योजना के तहत नया पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है जो कि 2 से 3 माह में पूर्ण हो जाएगा।जिसके डालने के बाद यहाँ के ग्रामीणों को बरसो से चल रहा पानी की समस्या से निजात मिल पाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.