जिला कांग्रेस ने ED की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

0

आलीराजपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जिला कांग्रेस ने ED की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने कहा नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट फाइल करना केवल राजनीतिक भावना से प्रेरित है।

बीजेपी सरकार ने राहुल गांधी की सच्चाई से डरकर उन पर झूठे आरोप लगाकर यह चार्जशीट फाइल की है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आवाज दबने नहीं देंगे। हम सड़कों पर उतरेंगे और सच्चाई के लिए लड़ेंगे। हम अंग्रेजों से नहीं दबे और बीजेपी की दमनकारी नीतियों से भी दबने वाले नहीं हैं।

CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी मामला बनाकर ED द्वारा चार्जशीट दायर करने के खिलाफ अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में इस तानाशाही का पुरजोर विरोध कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान ओमप्रकाश राठौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष,कुर्सी अली दीवान संगठन मंत्री, वरिष्ठ नेता राजेंद्र टवली, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई,मनिष चौहान जिला अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया,प्रदीप रावत सरपंच,बापूसिंह कनेश कार्यकारिणी सदस्य,संजय कलेश महामंत्री,हार्दिक बघेल ब्लॉक सचिव, मुकेश ओखड़िया,सहित समस्त कांग्रेस जन उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.