जिला कांग्रेस ने दी अंतराष्ट्रीय आदिवासी अंचलवासियों को दी बधाई

0

झाबुआ। जिला कांग्रेस द्वारा अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर रतलाम-झाबुआ एवं समस्त देश के आदिवासियों को बधाई दी। सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि आदिवासी समाज का एक गौरवमयी इतिहास रहा है, भील, भीलाला, पटलिया समाज अपनी देशभक्ति, वीरता, कर्मठता और सांस्कृतिक विरासतों के कारण देश के अन्य समाजों में विशिष्ट एवं महत्वपूर्ण स्थान रखते है। सांसद भूरिया ने आगे कहा कि सादे-सरल, व्यवहार कुशल, ईमानदार और कर्मठ आदिवासी आज भी बड़े सवेरे-सवेरे उठता है सूर्य की रश्मियां उसे खेतों की राह दिखाती है। मूसलाधार वर्षा, कप-कपाती सर्दी और झुलसाती गर्मी में भी जी-जान लगा कर वह बंजर और बेजान जमीन की कौख से उपज के बीज बोता हैं, किन्तु ओने-पोने दामों में रईस-साहूकारों को बेचकर अभावों का जीवन जीता है, अपने इसी स्वभाव के कारण आज साहूकारों के समाज में एक दानी के नाम से अलंकिृत भी होता हैं, और उन्हें मामा के नाम से अलंकिृत किया जाता हैं। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस हमारे चिंतन, मनन और विचार संप्रेषित करने का विषय है। क्या हम सब जनजाति लोग गैर आदिवासीजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी योग्यता, प्रतिभा और ग्रामीय जीवन के कौशल के साथ विकास के उच्च पायदानों को स्पर्श कर सकते है, यह आत्म मंथन हमें करना होगा। युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि आदिवासी समाज में देशप्रेम की भावना कुट-कुट कर भरी है। देश की उन्नति में आदिवासी समाज अपनी महत्ती भूमिका निभाने के लिए भी कृत संकल्पित रहा था, रहा है और हमेशा रहेगा। आदिवासी समाज ही यही माईनों में जल, जंगल और जमीन के पुत्र हैं ।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, गंगाबाई बारिया, जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपसिंह डामोर, प्रकाश रांका, हनुमंत सिंह डाबडी, विजय पांडे, वरिष्ठ नेता रमेश डोशी, मानसिंह मेडा, कांग्रेस नेत्री कल्पना भूरिया, कलावती मेडा, कलावती गेहलोद, शारदा अमरसिंह, रमिला डामोर, शंता तेरसिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मन्नुबेन डोडियार, नगर पालिका उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, शीला मकवाना, शायरा बानो, रेखा मेडा, आयुषी भाबोर,शशी भाबोर, मालुबेन डोडियार, उषा येवले, नूरजहां बी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, यामीन शेख, वीरेन्द्र मोदी, सुरेश मुथा, सलीम शेख, अलीमुददीन सैयद, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, सेवादल संगठक राजेश भट्ट, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भबोर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष सलेल पठान, अनुसूचित जाति,जनजाति जिला अध्यक्ष मनीष बघेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, गेंदाल डामोर, रतनसिंह डामोर, कैलाश डामोर, अकमाल सिंह डामोर, फतेसिंह, नरेन्द्रसिह सलुनिया, भूरसिंह, यामिन शेख,व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोहर भंडारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह भबोर, युवा अध्यक्ष विजय भाबोर, कांग्रेस नेता शंकर सिंह भूरिया, गोपाल शर्मा,राजेश डामोर, ऋषी डोडियार, कान्हा गुंडिया, जोसफ पीटर, पूर्व पार्षद अविनाश डोडियार, रशीद कुरैशी, हेमेन्द्र कटारा, रींकू रूनवाल, विकास रावत, वरूण मकवाना, धुमा डामोर, दिवेश अमलियार, आदि ने इस अवसर पर बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.